आज हम आपको 5 ऐसी गाड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपको 10 लाख रुपये तक की बजट में मिल जाएंगी और इनमें 6-7 लोगों के बैठने की जगह है। लिस्ट में पहले स्थान पर सबकी फेवरेट मारुति सुजुकी अर्टिगा है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो और बोलेरो नियो जैसी एसयूवी भी है। लिस्ट में सबसे किफायती 7 सीटर कार रेनो ट्राइबर भी है और आखिर में मारुति सुजुकी की ईको वैन है, जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं। तो चलिए, बिना किसी देरी के आपको इन कारों की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) मौजूदा समय में 7 सीटर कार खरीदने वालों की पहली पसंद है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.84 लाख रुपये से शुरू होती है। 1462 सीसी के पेट्रोल इंजन से लैस अर्टिगा की माइलेज 20.51 kmpl है। लुक-फीचर्स और कंफर्ट के मामले में यह कार पूरी तरह वैल्यू फॉर मनी है।
रेनो ट्राइबर
रेनो इंडिया की किफायती 7 एमपीवी ट्राइबर (Renault Triber) भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.15 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है। यानी, आपको 10 लाख रुपये के अंदर ट्राइबर का फीचर लोडेड वेरिएंट भी मिल जाएगा। इस एमपीवी में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी माइलेज 20 kmpl है।
महिंद्रा बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) भी भारतीय बाजार में किफायती 7 सीटर कार लवर्स को खूब पसंद आती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है। बोलेरो नियो में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी माइलेज 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर 7 सीटर कार बोलेरो (Mahindra Bolero) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है। बोलेरो छोटे शहरों मे खूब बिकती है और इसकी केबिन में जबरदस्त स्पेस मिलता है। इसमें 1493 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी माइलेज 16 kmpl तक है।
मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी ने हाल ही में ईको का नया 6 सीटर वेरिएंट (Eeco 6 Seater STD) लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये है। इस पेट्रोल मैनु्अल वैन की माइलेज 19.71 kmpl की है।
You may also like
Dashmani Media का Intl. Fashion और Bollywood Reporter का अधिग्रहण
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी
Channing Tatum ने Inka Williams के पिता के जन्मदिन पर दिया खास संदेश
बोरुटो: टू ब्लू वॉर्टेक्स अध्याय 22 की रिलीज़ तिथि और सारदा की नई शक्तियाँ