अगली ख़बर
Newszop

टीम में चुन लिया पर खेलने के लिए तैयार नहीं... टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेगा ये कंगारू? इस वजह से लिया फैसला

Send Push
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि आगामी एशेज सीरीज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में वापसी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए वे भारत के खिलाफ कुछ टी20 मैच छोड़ सकते हैं। हेजलवुड 10 नवंबर से विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले न्यू साउथ वेल्स के शील्ड मैच में खेलने के लिए इस महीने भारत के खिलाफ कम से कम दो टी20आई से बाहर रह सकते हैं।

एशेज के चक्कर में रह सकते हैं बाहर
हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है जो 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही है। हालांकि स्टार्क पहले ही टी20आई से हट चुके हैं। हेजलवुड भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों में से पहले दो के लिए चुने गए हैं। लेकिन हेजलवुड ने खुद कहा कि वे एशेज के पहले मैच (21 नवंबर, पर्थ) की बेहतर तैयारी के लिए रेड-बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता दे सकते हैं। हेजलवुड ने कहा, 'इस साल मैं ऐसा करने के लिए कुछ टी20 मैच मिस करूंगा। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच मिस करना बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन लंबे समय में यह एशेज के लिए सबसे अच्छी तैयारी भी है। आप सब कुछ नहीं पा सकते और यही इस समय का समझौता है।'




वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया फैसला
हेजलवुड का यह फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की एक बड़ी रणनीति को दर्शाता है। CA खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज कर रहा है ताकि वे हाई-प्रोफाइल एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रहें। नाथन लियोन भी शुरुआती चार शील्ड मैचों में से तीन खेलेंगे, जबकि स्टीव स्मिथ तीसरे राउंड में दिखाई देंगे। पैट कमिंस पीठ की समस्या से उबर रहे हैं और भारत के खिलाफ सफेद गेंद वाले मैच नहीं खेलेंगे।

हेजलवुड ने यह भी बताया कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज भी उनके लिए उपयोगी मैच की तैयारी का काम करेगी। 34 वर्षीय हेजलवुड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी मंशा जाहिर की है। इसी वजह से वे आजकल हर सीरीज में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। हेजलवुड ने कहा, 'इसीलिए मैं जितनी हो सके उतनी टूर के लिए अपना नाम देता हूं। भले ही मैं किसी टूर पर तीन में से सिर्फ दो मैच खेलूं, इसका मतलब है कि मैं उन फॉर्मेट्स से जुड़ा हुआ हूं। मेरे खेल में ज्यादा बदलाव नहीं आता। मैं काफी समय से खेल रहा हूं, इसलिए मुझे हर फॉर्मेट में ढलना और बदलना आता है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें