चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के बाद इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या में अचानक भारी इजाफा हुआ है। महिला कांस्टेबल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लोगों की अजीब-सी भीड़ जुट गई। उसके फॉलोअर्स की संख्या 13,000 से बढ़कर 70,000 तक पहुंच गई। यहीं नहीं अमनदीप के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर व्यू भी बढ़ गए हैं। उसके कई वीडियो पर एक मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए हैं। हैरान करने वाली बात हैं कि कैसे इस तरह के विवादास्पद मामलों में सोशल मीडिया पर लोगों का रुझान बढ़ जाता है। इंस्टा पर 300 से ज्यादा रील्सअमनदीप कौर के इंस्टाग्राम पर 300 से ज्यादा रील्स हैं, जिन्हें हजारों लाइक्स और शेयर मिले हैं। उसकी रील्स को फिल्टर से एडिट किया गया है, जिससे उनकी असली उम्र का पता नहीं चलता। अमनदीप कौर इंस्टाग्राम पर सिर्फ 38 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें ज्यादातर मशहूर हस्तियां हैं। इनमें बलात्कार और हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम भी शामिल हैं. हालांकि, अब लोग उसकी हरकतों पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं। कौन हैं अमनदीप कौरअमनदीप कौर एक गरीब दलित परिवार से हैं। वह बठिंडा के चक फतेह सिंह वाला गांव की रहने वाली हैं। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह एक शानदार जीवन जीती हैं, लेकिन उनके परिवार की जीवनशैली ऐसी नहीं है। उनके पिता एक राजमिस्त्री हैं और उनका भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसकी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। जब 2011 में अमनदीप कौर को सरकारी नौकरी मिली, तो उनके परिवार को उम्मीद थी कि इससे उन्हें गरीबी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। गांव वालों का कहना है कि परिवार अभी भी उसी स्थिति में रह रहा है, जैसे पहले था। हालांकि, अमनदीप कौर का जीवन पिछले कुछ सालों में काफी बदल गया है। उसने काफी समय पहले अपने परिवार से नाता तोड़ लिया था। शादीशुदा है अमनदीप कौरअमनदीप कौर की शादी हो चुकी है, लेकिन शादी के तुरंत बाद उनका अपने पति से विवाद हो गया था। सूत्रों का कहना है कि 2015 में बठिंडा में तैनात एक IPS अधिकारी ने एक बार उनके पति को धमकी दी थी। कहा जा रहा है कि यह वही आईपीएस अधिकारी है, जिससे अमनदीप कौर बुधवार को गिरफ्तार होने पर संपर्क करना चाहती थी। बुधवार को जब अमनदीप कौर को चेकिंग के लिए रोका गया, तो उन्होंने कथित तौर पर सीनियर अधिकारी के साथ अपने संबंधों को दिखाने के लिए वॉट्सऐप मैसेज, चैट और तस्वीरें दिखाईं थी।
You may also like
Union Bank of India Shares Slide 4.5% Despite 7% YoY Growth in Global Deposits in Q4FY25
इस उम्र की महिलाएं पुरुषों को देती है सबसे अधिक धोखा, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन ⁃⁃
मुंबई के बाद इन 4 शहरों में आएगा Vodafone-Idea 5G, इतने का रिचार्ज करवाने पर मिलेगा फास्ट इंटरनेट!
सास ने जिंदगी में कभी नहीं किया था मेकअप, बहू ने मेकओवर कर बदल दी सूरत, देखकर नाचने लगे ससुर–Video ⁃⁃
सीडीएलयू सिरसा के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब के विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों का किया भ्रमण