Next Story
Newszop

भू-माफियाओं ने कब्रिस्तान चला दिया बुलडोजर, दिखने लगी हड्डियां, भागे-भागे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग

Send Push
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भू-माफियाओं ने 100 साल पुराने कब्रिस्तान पर जेसीबी से तोड़फोड़ की है। जिसके बाद मुस्लिम समाज आक्रोशित है। मुस्लिम समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध जताया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।





प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हरियाणा निवासी शिवकुमार यादव ने बिना किसी वैध स्वामित्व के खसरा नंबर 48/2, रकबा 0.190 हेक्टेयर में जेसीबी चलाकर कब्रों और मजारों को नुकसान पहुंचाया है। इस कृत्य से कई पुरानी कब्रें उजड़ गई हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो साक्ष्य प्रशासन को सौंपा है।



धार्मिक भावना आहत हुई, कार्रवाई की मांग

शिकायतकर्ता इकराम हफीज ने बताया कि यह जमीन शासन रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज थी। जिसे कुंज बिहारी अवस्थी और उनके परिजनों ने अवैध रूप से अपने नाम करा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से यह कार्रवाई की गई।



शिकायतकर्ता इकराम हफीज का यह भी कहना है कि उन्होंने पहले भी थाने, एसडीएम और प्रशासन को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया कि हमारे पूर्वजों की कब्रें खोदी जा रही हैं और प्रशासन चुप क्यों बैठा है। कलेक्टर ऑफिस में हंगामा करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।





प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

मुस्लिम समाज ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की है। डिप्टी कलेक्टर कमलेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा है।

Loving Newspoint? Download the app now