अगली ख़बर
Newszop

लापरवाही का करंट! मध्यांचल विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर हरिश्चंद्र वर्मा निलंबित, जानें पूरा मामला

Send Push
संदीप तिवारी, लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) में बड़े स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन आशीष गोयल ने गंभीर लापरवाही के आरोप में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर हरिश्चंद्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, संविदा कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते यह सख्त कदम उठाया गया है।

ये हैं आरोप
चीफ इंजीनियर हरिश्चंद्र वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संविदा कर्मियों की तैनाती में पारदर्शिता नहीं बरती और बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद सुधारात्मक कदम नहीं उठाए। विभागीय पत्राचार और निरीक्षण रिपोर्ट में यह पाया गया कि उन्होंने अफसरों के आदेशों की अनदेखी की, जिससे कई तकनीकी और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए। ऊर्जा विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में हरिश्चंद्र वर्मा का मुख्यालय पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ रहेगा।


चेयरमैन ने किया स्पष्ट... नहीं बर्दाश्त होगी अनुशासनहीनता

यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने स्पष्ट किया कि विभाग में अनुशासनहीनता या आदेशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है। ऐसे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी चेतावनी का संकेत है। ऊर्जा विभाग अब संविदा नियुक्तियों, उपभोक्ता शिकायत निस्तारण और बिलिंग व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेगा ताकि सिस्टम में सुधार लाया जा सके।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें