बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया। अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि एक्टर ने फिल्ममेकर्स से ज्यादा फीस की मांग की थी। जानिए इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है। IANS के अनुसार, Paresh Rawal ने पहले ही कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए थे। उन्हें अपना साइनिंग अमाउंट मिल गया था, जो कथित तौर पर उनकी सामान्य फीस से ज्यादा था। उन्होंने जरूरी प्रोजेक्ट मीटिंग में हिस्सा लिया था। हालांकि, बाद में ज्यादा पेमेंट की उनकी मांग के काकरण उन्हें कथित तौर पर 'हेरा फेरी 3' से दूर होना पड़ा। परेश रावल हैं अनप्रोफेशनल! प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि परेश रावल के अनुचित व्यवहार पर सभी हैरान हैं। कहा गया है कि उनके जैसे अनुभवी और दिग्गज एक्टर के लिए यह व्यवहार अनप्रोफेशनल है। खासतौर से इससे पहले उनका बर्ताव हमेशा पॉजिटिव रहा है।
क्रिएटिव मतभेद के कारण नहीं छोड़ी फिल्म
पहले कहा जा रहा था कि एक्टर ने क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म छोड़ी है। हालांकि, हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया, 'मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।' 'पैसा कोई मुद्दा नहीं था'परेश रावल ने ईटाइम्स को एक्सक्लूसिव तौर पर बताया, 'हेरा फेरी 3 से मेरे बाहर होने की खबर सच है। अभी तक मैं केवल इतना ही कह सकता हूं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या इंटरनेट पर अटकलों के अनुसार, पैसे की वजह से उन्होंने बाहर होने का फैसला किया है, तो उन्होंने कहा, 'पैसा कोई मुद्दा नहीं था। मेरे दर्शकों का प्यार और सम्मान किसी भी पैसे से बढ़कर है।' अक्षय की कंपनी ने ठोका 25 करोड़ का हर्जाना इससे पहले खबरें आईं कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजकर प्रोजेक्ट को अचानक छोड़ने के बाद 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। सुनील शेट्टी भी हैरान इस बीच सुनील शेट्टी ने परेश रावल के बाहर निकलने पर हैरानी जताई। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें स्थिति के बारे में पता नहीं था और शुरू में उन्होंने परेश से सीधे संपर्क करने या इस पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने पर विचार किया। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय कुमार भी परेश के अचानक चले जाने के पीछे के कारणों के बारे में अंधेरे में हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म अभी निर्माण के बीच में है और रावल का बाहर जाना एक बड़ा झटका है।I wish to put it on record that my decision to step away from Hera Pheri 3 was not due to creative differences. I REITERATE THAT THERE ARE NO CREATIVE DISAGREEMENT WITH THE FILM MAKER . I hold immense love, respect, and faith in Mr. Priyadarshan the film director.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 18, 2025
You may also like
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होते हैं कद्दू के बीच, मिलते हैं ये फायदे
PPF vs FD: निवेश के लिए कौन बेहतर है, जानिए पूरी तुलना
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफ़ेसर महमूदाबाद को अंतरिम ज़मानत दी, अब एसआईटी करेगी जाँच
BSNL Recharge Plan: सस्ते में मिल रही है 6 महीनों की लंबी वैलिडिटी, 900 रुपये से भी कम में मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स
GT vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-64 के लिए- 22 मई