मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का कहना है कि महाविकास आघाड़ी में मनसे के शामिल होने पर कोई प्रश्न ही नहीं उठता, क्योंकि मनसे की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है इसलिए इस बारे में बात करने का कोई मतलब ही नहीं है। साथ ही उन्होंने सफाई दी कि चुनाव आयोग से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वे क्यों शामिल नहीं सके। चुनाव आयोग से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं के प्रश्न पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष सपकाल ने सफाई दी कि वे दिल्ली गए थे।
दरअसल, 13 अक्टूबर को कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई थी। उस बैठक में चुनाव आयोग से मिलने के लिए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की ओर से नाम तय किए गए थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बालासाहेब थोरात, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ का नाम प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वालों में शामिल था, इसलिए ये तीनों गए। उस दिन मेरी दिल्ली में पहले से ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक तय थी, इसलिए मैं दिल्ली गया था। अब भला कैसे चुनाव आयोग से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होता।
मनसे के गठबंधन में शामिल नहीं
मनसे के महाविकास आघाडी में शामिल होने के बाबत प्रदेश अध्यक्ष सपकाल ने कहा कि एमवीए के प्रतिनिधिमंडल में राज ठाकरे की मनसे शामिल हुई। इसका मतलब यह नहीं कि वे एमवीए का हिस्सा है। मनसे के एमवीए में शामिल होने का कोई मसला ही नहीं है क्योंकि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। अगर इंडिया गठबंधन में किसी नए दल को शामिल करना हो, तो इसका निर्णय इंडिया गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी
प्रदेश अध्यक्ष सपकाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और घोटाले का मुद्दा आज सबसे अहम है। मतदाता सूची में गड़बड़ी, वोट चोरी जैसे विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को उठा रही है। निर्वाचन आयोग के कामकाज को लेकर कई गंभीर सवाल उठे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।
दरअसल, 13 अक्टूबर को कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई थी। उस बैठक में चुनाव आयोग से मिलने के लिए जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की ओर से नाम तय किए गए थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बालासाहेब थोरात, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ का नाम प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वालों में शामिल था, इसलिए ये तीनों गए। उस दिन मेरी दिल्ली में पहले से ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक तय थी, इसलिए मैं दिल्ली गया था। अब भला कैसे चुनाव आयोग से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होता।
मनसे के गठबंधन में शामिल नहीं
मनसे के महाविकास आघाडी में शामिल होने के बाबत प्रदेश अध्यक्ष सपकाल ने कहा कि एमवीए के प्रतिनिधिमंडल में राज ठाकरे की मनसे शामिल हुई। इसका मतलब यह नहीं कि वे एमवीए का हिस्सा है। मनसे के एमवीए में शामिल होने का कोई मसला ही नहीं है क्योंकि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। अगर इंडिया गठबंधन में किसी नए दल को शामिल करना हो, तो इसका निर्णय इंडिया गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी
प्रदेश अध्यक्ष सपकाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी और घोटाले का मुद्दा आज सबसे अहम है। मतदाता सूची में गड़बड़ी, वोट चोरी जैसे विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को उठा रही है। निर्वाचन आयोग के कामकाज को लेकर कई गंभीर सवाल उठे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा