नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी फटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शहर से कुछ दूर पर अचानक से एक ज्वालामुखी फट जाता है। जिसके बाद पूरे आसमान में काला धुआं छा गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये वीडियो लॉस एंजेलिस का है। हालांकि जब सजग की टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो वीडियो AI जनरेटेड निकला। क्या है यूजर का दावा?इंस्टाग्राम पर rj_masum_khan_07 नाम के यूजर ने ज्वालामुखी के फटने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये लॉस एंजेलिस का है। क्या है वायरल वीडियो का सच?सजग की टीम ने जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो वायरल वीडियो फर्जी निकला। सबसे पहले सजग की टीम में वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया। हालांकि पुराना कोई ऐसा वीडियो इंटरनेट पर नहीं मिला। उसके बाद वीडियो के नीचे MiniMax नाम का लोगो मिला, बता दे कि MiniMax एक AI कंपनी है। उसके बाद वायरल वीडियो को Hive moderation पर अपलोड किया। जिसके रिजल्ट के अनुसार वायरल वीडियो 99 प्रतिशत तक AI जनरेटेड है।
उसके बाद हमने गूगल पर लॉस एंजेलिस में ज्वालामुखी फटना सर्च किया। हालांकि हमें गूगल पर इस तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली। जिसमें बताया गया हो कि लॉस एंजेलिस में ज्वालामुखी फटा हो। निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सजग के पड़ताल में AI जनरेटेड निकला। वायरल वीडियो को यूजर्स फर्जी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं और लोग इस वीडियो को रियल मानकर बैठ गए हैं।
You may also like
इस दाल को कहा जाता है प्रोटीन का खजाना, गर्भवती महिलाओं के लिए है परम लाभकारी ⁃⁃
दुआ के जन्म के बाद पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखे दीपिका-रणवीर
तेजस्वी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने पढ़ी शायरी, कहा – 'दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है'
वक्फ संपत्ति विवादों को कम करने में कारगर साबित होगा : सीआर पाटिल
इस औषधि से बुद्धि बढ़ जाती है, नज़रे प्रखर तो बुढ़ापे मेंजवानी का बल आ जाता है ⁃⁃