बलदेव राज चोपड़ा उर्फ बीआर चोपड़ा। भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की दुनिया का वो नाम, जिनका किसी फिल्म या टीवी से जुड़ना मतलब, उसका हिट-सुपरहिट होना। कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमा की दुनिया में आज जिस गोल्डन एरा की बात होती है, बीआर चोपड़ा उस स्वर्ण युग के वो धुरंधर रहे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी। 22 अप्रैल 1914 को पैदा हुए बीआर चोपड़ा के पिता विलायती राज चोपड़ा एक PWD कर्मचारी थे। बड़े पर्दे पर 'अफसाना', 'एक ही रास्ता', 'नया दौर', 'कानून' 'गुमराह', 'हमराज' से लेकर 'छोटी सी बात', 'द बर्निंग ट्रेन' और 'बागबान' जैसी फिल्में बनाने वाले चोपड़ा साहब ने टीवी की दुनिया को 'महाभारत', 'विष्णु पुराण' जैसे शोज दिए। लेकिन आज हम बात उनके एक ऐसे टीवी सीरियल की करेंगे, जिसके बारे में आज बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह ऐसा शो था, जो बीआर चोपड़ा ने अपनी कल्ट 'महाभारत' से पहले बनाई थी। खास बात यह कि इसके अधिकर एक्टर्स वही थे, जो 'महाभारत' में भी थे। 38 साल पहले 1987 में प्रसारित टीवी सीरियलयश चोपड़ा के बड़े भाई बीआर चोपड़ा के इस टीवी सीरियल का नाम है 'चुन्नी', जो दूरदर्शन पर 38 साल पहले 1987 में प्रसारित हुआ था। यह वह दौर था, जब टीवी पर गिने-चुने कार्यक्रम ही आते थे। तब पंजाब के दो दोस्तों की इस कहानी ने हर किसी को खूब रुलाया था। इस कहानी में बचपन की दोस्ती है, प्यार है, अलगाव है और उससे आगे बढ़कर धर्म के नाम की दीवार भी है।
'चुन्नी' के 16 एपिसोड और शो की कास्ट टीवी सीरियल 'चुन्नी' के कुल 16 एपिसोड हैं। आज इस मिनी टीवी सीरीज को OTT पर देखना इसलिए भी मजेदार है कि इसमें वही एक्टर्स हैं, जिन्होंने पौराणिक कथा में ऐतिहासिक किरदारों को निभाया है। ऐसे में एक ही एक्टर को अलग-अलग भूमिकाओं में देखना दिलचस्प है। 'चुन्नी' में लीड एक्टर के तौर पर मुकेश खन्ना और गिरजा शंकर हैं, जिन्होंने 'महाभारत' में भीष्म पितामह और धृतराष्ट्र का रोल निभाया है। इसके अलावा सीरियल में मयूर वर्मा और गुफी पेंटल भी हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। 'चुन्नी' में गूफी पेंटल ने हरीश खन्ना का किरदार निभाया है, जो एक अच्छा आदमी है। जबकि 'महाभारत' में उन्होंने चालबाज शकुनी मामा के रोल में थे। गोगा कपूर ने मुकेश खन्ना के पिता की भूमिका निभाई है, जबकि महाभारत में गोगा कपूर ने राजा कंस (कृष्ण की कहानी का हिस्सा) की भूमिका निभाई थी। इसी तरह समीर चित्रे और मयूर वर्मा ने 'चुन्नी' में मुकेश खन्ना के बेटों की भूमिका निभाई, जो 'महाभारत' में नकुल और अभिमन्यु के रूप में मुकेश खन्ना के पोते और परपोते की भूमिका में थे। 'चुन्नी' टीवी सीरियल की कहानीचुन्नी को जहां बीआर चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया, वहीं उनके बेटे रवि चोपड़ा ने इसका डायरेक्शन किया है। कहानी बचपन के दो दोस्तों चौधरी कर्मजीत सिंह (मुकेश खन्ना) और हरदयाल सिंह (गिरजा शंकर) की है। कर्मजीत सिंह को एक लड़की से प्यार है। वह अपनी प्रेमिका निक्की से शादी करना चाहता है और करता भी है। लेकिन हरदयाल को यह नागवार है। वह निक्की को अपनी भाभी मानने से इनकार कर देता है। इसकी वजह ये है कि हरदयाल के पिता और निक्की के पिता के बीच बहुत पुराना झगड़ा था। यह लड़ाई ऐसी थी कि इसी कारण हरदयाल के पिता की मौत भी हुई थी। दो दोस्तों की बचपन की यारी इस शादी के कारण टूट जाती है। कर्मजीत से दोस्ती तोड़ने के बाद हरदयाल अपनी जमीन और घर बेचकर शहर चला जाता है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि दोस्ती और प्यार की इस कहानी में नफरत के बीज पनपने लगते हैं। कहानी हिंदू और सिख के बीच नफरत में बदल जाती है। ऐसा क्यों होता है? क्या हरदयाल वापस गांव लौटता है? क्या उसे अपनी गलतियों का एहसास होता है? और क्या वह आखिरकार निक्की को भाभी कहकर पुकारता है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए आपको यह शो देखना होगा। OTT पर कहां देख सकते हैं 'चुन्नी' टीवी सीरियल'चुन्नी' टीवी सीरियल को आप OTT पर मुफ्त में देख सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube पर Prasar Bharati Archives के चैनल पर जाना होगा। आप चाहें तो इसे अभी देखने के लिए यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

You may also like
Western Railway Extends Trips of Four Pairs of Special Trains to Meet Summer Demand
उप्र के बहराइच में राइल मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की मौत
भारतमाला प्रोजेक्ट गड़बड़ी : एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने प्रदेश के कई नगरों में दी दबिश
लो-वोल्टेज, बिजली कटौती ने किया किसानों को परेशान, सूख रही फसल
पहलगाम में बलिदान हुए हिंदुओं की स्मृति में उमंग का रक्तदान शिविर 27 को