आमिर खान ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है। यहां तक कि वो सिनेमा में इतना डूब गए थे कि अपने परिवार के साथ रहकर भी उन्हें समय नहीं दे पाए। इस बात का उन्हें अब अफसोस होता है और ये खुलासा उन्होंने खुद किया था। यही वजह है कि अब वो अपने परिवार के साथ हर एक खास पल को सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने अपनी मां जीनत हुसैन के साथ मदर्स डे मनाया। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आईं। उनकी तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।फैंस के दिल को छू लेने वाली तस्वीर में Aamir Khan अपनी मां जीनत और बहन निखत के साथ खड़े हैं। एक और फोटो में केक काटा जा रहा है। इसमें 60 साल के आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी हैं।
आमिर और गौरी का रिश्ताआमिर ने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को आधिकारिक तौर पर गौरी से मिलवाया था। वैसे तो दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं।
आमिर का दो बार हुआ तलाक आमिर का दो बार तलाक हो चुका है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इनके दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की। सरोगेसी से इनके बेटे आजाद का जन्म हुआ। इन्होंने भी तलाक ले लिया, लेकिन इनका रिश्ता अभी भी कायम है। आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की 'सितारें जमीन पर' की रिलीज का सभी को इंतजार है। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वो तमिल मूवी 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। उन्होंने 'लाहौर 1947' भी प्रोड्यूस की है।
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप के सामने खड़े नहीं होंगे तो ट्रंप अपनी जगह बनाएंगे, उनको आप जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर! उदयपुर व्यवसायी ने तुर्की से मार्बल आयात रोकने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
तनाव के कारण स्थगित एग्जाम अब स्कूल स्तर पर होंगे! क्लास 9th और 11th के चार पेपर बाकी, जैसलमेर में स्कूल नहीं खुले
कपालभाति प्राणायाम : कई समस्याओं का एक समाधान, मगर जान लें किसे नहीं करना चाहिए
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया अंजाम : डॉ. जेके. बंसल