सत्तर के दशक में 'दीवार' और 'जंजीर' जैसी फिल्मों ने न सिर्फ उन्हें 'एंग्री यंग मैन' बनाकर नया जन्म दिया था, बल्कि उनका हेयरस्टाइल भी खूब सनसनी मचा रहा था। पर क्या आप जानते हैं कि उनका हेयरस्टाइल तब कौन डिजाइन करता था? वह थे भारतीय सिनेमा के टॉप स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के पिता हकीम कैरानवी, जो अपने जमाने के जबरदस्त स्टाइलिस्ट थे। उन्होंने ही अमिताभ बच्चन को 70 के दशक में नायाब हेयरस्टाइल दिया था, जो देखते ही देखते पॉपुलर हो गया। आलिम हकीम के मन में पिता की बहुत सुनहरी यादें हैं, पर उनके आखिरी वक्त की ऐसी याद है, जो उनके मन को कचोट जाती है।
आलिम हकीम ने 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन संग अपने पिता के लंबे असोसिएशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पिताजी ने बच्चन साहब के साथ अपनी पहली फिल्म के ठीक बाद काम शुरू किया था। 'सात हिंदुस्तानी' के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया, वह सब मेरे पिताजी ने ही किया था। 'रेशमा और शेरा' अमित जी की दूसरी फिल्म थी और उसमें सुनील दत्त थे, जो मेरे पिताजी के क्लाइंट थे। इसलिए दत्त साहब ने ही मेरे पिताजी को उनसे मिलवाया था।'
आलिम हकीम के पिता थे अमिताभ के पॉपुलर हेयरस्टाइल की वजह
आलिम हकीम ने आगे बताया, 'यह कॉलैबोरेशन तब शुरू हुआ और उनके करियर के अंत तक चला। इसलिए 'शोले', 'ज़ंजीर', 'डॉन', 'अमर अकबर एंथनी' और 'दीवार' जैसी फिल्मों में आप जितने भी पॉपुलर हेयरस्टाइल देखते हैं, उनके पीछे मेरे पिताजी का ही हाथ था।'
आलिम बोले- पापा अमित जी के बाल काट रहे थे
आलिम हकीम ने फिर पिता के अंतिम पलों की भावुक याद साझा की। आलिम के मुताबिक, उनके पिता के आखिरी पल काम पर बीते थे। काम करते हुए उनकी मौत हुई। आलिम बोले, 'मेरे पिता का निधन बाल काटते समय हुआ। उनके जीवन का आखिरी हेयरकट अमित जी का था। वह उनके बाल काट रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। यह मैसूर में 'मर्द' की शूटिंग के दौरान हुआ था। वह लगातार बाल काट रहे थे, ऐसा करते समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और अगले दिन उनका निधन हो गया।' उस वक्त वह 39 साल के थे।
आलिम हकीम के पिता ने किया था दिलीप कुमार से जीतेंद्र तक का हेयरकटआलिम हकीम ने फिर बताया कि उनके पिता ने 70 के दशक के उस दौर के सभी बड़े स्टार्स का हेयरकट किया था। इनमें दिलीप कुमार, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। आलिम ने बताया, 'सिर्फ इंडियन एक्टर्स ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टार्स भी जब भी भारत आते थे, मेरे पिता से बाल कटवाने की इच्छा रखते थे। चाहे ब्रूस ली हों, रिचर्ड हैरिस हों, मोहम्मद अली हों या इंग्लैंड के क्रिकेटर टोनी ग्रेग, इन सभी दिग्गजों ने उनसे ही बाल कटवाए थे।'
पिता के निधन के वक्त घर में थे 13 रुपये, इंडस्ट्री ने नहीं की मदद
आलिम हकीम ने इससे पहले 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता का निधन हुआ, तो वह सिर्फ 7 साल के थे। आलिम ने कहा था कि उन दिनों लोग सेविंग नहीं करते थे, और सब पैसे खर्च हो जाते थे। यही वजह रही कि पिता के निधन के वक्त घर में सिर्फ 13 रुपये ही थे। आलिम ने बताया था कि तब इंडस्ट्री से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी।
आलिम हकीम ने 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन संग अपने पिता के लंबे असोसिएशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पिताजी ने बच्चन साहब के साथ अपनी पहली फिल्म के ठीक बाद काम शुरू किया था। 'सात हिंदुस्तानी' के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया, वह सब मेरे पिताजी ने ही किया था। 'रेशमा और शेरा' अमित जी की दूसरी फिल्म थी और उसमें सुनील दत्त थे, जो मेरे पिताजी के क्लाइंट थे। इसलिए दत्त साहब ने ही मेरे पिताजी को उनसे मिलवाया था।'
आलिम हकीम के पिता थे अमिताभ के पॉपुलर हेयरस्टाइल की वजह
आलिम हकीम ने आगे बताया, 'यह कॉलैबोरेशन तब शुरू हुआ और उनके करियर के अंत तक चला। इसलिए 'शोले', 'ज़ंजीर', 'डॉन', 'अमर अकबर एंथनी' और 'दीवार' जैसी फिल्मों में आप जितने भी पॉपुलर हेयरस्टाइल देखते हैं, उनके पीछे मेरे पिताजी का ही हाथ था।'
आलिम बोले- पापा अमित जी के बाल काट रहे थे
आलिम हकीम ने फिर पिता के अंतिम पलों की भावुक याद साझा की। आलिम के मुताबिक, उनके पिता के आखिरी पल काम पर बीते थे। काम करते हुए उनकी मौत हुई। आलिम बोले, 'मेरे पिता का निधन बाल काटते समय हुआ। उनके जीवन का आखिरी हेयरकट अमित जी का था। वह उनके बाल काट रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। यह मैसूर में 'मर्द' की शूटिंग के दौरान हुआ था। वह लगातार बाल काट रहे थे, ऐसा करते समय उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और अगले दिन उनका निधन हो गया।' उस वक्त वह 39 साल के थे।
आलिम हकीम के पिता ने किया था दिलीप कुमार से जीतेंद्र तक का हेयरकटआलिम हकीम ने फिर बताया कि उनके पिता ने 70 के दशक के उस दौर के सभी बड़े स्टार्स का हेयरकट किया था। इनमें दिलीप कुमार, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं। आलिम ने बताया, 'सिर्फ इंडियन एक्टर्स ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टार्स भी जब भी भारत आते थे, मेरे पिता से बाल कटवाने की इच्छा रखते थे। चाहे ब्रूस ली हों, रिचर्ड हैरिस हों, मोहम्मद अली हों या इंग्लैंड के क्रिकेटर टोनी ग्रेग, इन सभी दिग्गजों ने उनसे ही बाल कटवाए थे।'
पिता के निधन के वक्त घर में थे 13 रुपये, इंडस्ट्री ने नहीं की मदद
आलिम हकीम ने इससे पहले 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता का निधन हुआ, तो वह सिर्फ 7 साल के थे। आलिम ने कहा था कि उन दिनों लोग सेविंग नहीं करते थे, और सब पैसे खर्च हो जाते थे। यही वजह रही कि पिता के निधन के वक्त घर में सिर्फ 13 रुपये ही थे। आलिम ने बताया था कि तब इंडस्ट्री से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की थी।
You may also like

अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा... सीएम योगी ने कह दी बड़ी बात

कल का मौसम 27 अक्टूबर 2025: मोंथा तूफान मचाएगा तबाही! दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

छठ पूजा से पहले अक्षरा सिंह ने किया नहाय-खाय, ठेकुआ बनाने से लेकर छत पर गेहूं सुखाने तक, विधि-विधान से शुरुआत

'मन की बात': सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले, यह जनता से संवाद का उत्सव है

2025 Maruti Suzuki Swift हुई लॉन्च, देखें वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट और कलर ऑप्शन




