सीकर: देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र लखदातार खाटू श्याम बाबा का दरबार आज एक बार फिर लगातार बीस घंटो के लिए आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। यदि आप बाबा श्याम के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि एक मई की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट आम दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। यह बंदी करीब 23 दिन बाद फिर से लागू हो रही है, जो बाबा की विशिष्ट पूजा-सेवा की परंपरा का हिस्सा है। क्यों हो रहे हैं बाबा श्याम के दर्शन बंद?मंदिर समिति द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अमावस्या तिथि 27 अप्रैल को पड़ी थी। खाटू श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार, प्रत्येक अमावस्या के बाद विशेष पूजा, सेवा, तिलक और श्रृंगार का आयोजन होता है। इस बार यह आयोजन 1 मई को निर्धारित किया गया है। क्यों बंद रहते हैं बाबा के दर्शन? जानिए खास वजहआपको बताते चले कि खाटूश्याम मंदिर में अमावस्या के बाद विशेष पूजा और तिलक सेवा की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस बार 27 अप्रैल को अमावस्या रही, जिसके बाद 1 मई को विशेष श्रृंगार, सेवा और तिलक का आयोजन किया गया है। इसी धार्मिक पंरपरा के चलते बाबा श्याम के पट 30 अप्रैल की रात 10 बजे से एक मई शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान भक्तों को न तो मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी, न ही दर्शन मिलेंगे। श्रद्धा और परंपरा का अनूठा संगमखाटू श्याम बाबा का यह अनुष्ठान बेहद खास होता है। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जाता है, बाबा का दिव्य श्रृंगार किया जाता है और आंतरिक पूजा-पद्धति के अनुसार विशेष सेवाएं अर्पित की जाती हैं। मंदिर कमेटी का कहना है ऐसी व्यवस्था से मंदिर सेवा निर्बाध रूप से पूरी की जा सके और बाबा का अलौकिक श्रृंगार भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। पिछली बार भी बंद रहे थे पट 7 अप्रैल कोगौरतलब है कि इससे पूर्व 7 अप्रैल को भी कुछ इन्हीं कारणों से बाबा के दर्शन पर अस्थायी विराम लगा था। बाबा की सेवा और शुद्धि परंपरा का यह हिस्सा, खाटू में दर्शन व्यवस्था को अनुशासित और भक्तिपूर्ण बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे पहले तीस मार्च को पट बंद रहे थे।
You may also like
Patna: तीन लोगों ने पति को बंधक बनाकर महिला डांसर के साथ मक्के के खेत में बारी-बारी से किया दुष्कर्म, फिर...
Rajasthan: 17 साल की नाबालिग के साथ 9 लड़कों ने 6 घंटें तक किया लगातार गैंगरेप, बेहोशी के हालत में भी करते रहे उसके साथ....फिर जब हुई सुबह तो...
आईपीएल 2025: 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना
यूपी में सपा का 'शक्ति प्रदर्शन': सांसद पर हमले के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे सपाई, DM को देंगे ज्ञापन
बैचलर लड़कों ने खाली किया कमरा, मकान मालिक ने अंदर जाकर देखा तो उड़ गए होश; किए थे ऐसे गंदे काम… 〥