चंडीगढ़: बजिंदर सिंह के बाद पंजाब के एक और ईसाई पादरी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले इस पादरी का नाम जश्न गिल है। जश्न गिल पर बीसीए की 22 वर्षीय छात्रा ने रेप के आरोप लगाए थे। सोमवार को पुलिस ने उसके भाई प्रेम मसीह को जम्मू से और मंगलवार को उसकी बहन मार्थ को मोहाली से गिरफ्तार किया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है। इन दोनों पर गिल को पनाह देने का आरोप है। एसएसपी आदित्य ने बताया कि इस मामले में गिल के खिलाफ जुलाई 2023 में केस दर्ज किया गया था। लेकिन कोर्ट में पेश न होने के कारण, उन्हें सितंबर 2024 में अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। एसएसपी के अनुसार, गिल को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जानें पूरा मामलाबता दें कि ये मामला 9 जुलाई 2023 का है। जबपुलिस स्टेशन दीनानगर के गांव अब्बलखैर निवासी पास्टर जश्न गिल के खिलाफ धारा 376 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। बीसीए की 21 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों के तहत दर्ज किया गया था। परिवार को इस बात का पता उस समय चला, जब लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसका गर्भपात हुआ है और गर्भपात सही ढंग से नहीं किया गया था। पुलिस दो साल से कर रही थी तलाशमृतिका का विसरा 1 जून 2023 को अमृतसर मेडिकल कॉलेज में जमा करवाया गया था। विसरा रिपोर्ट 18 दिसंबर 2023 को आई। विरसा व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामले में धारा 313 व 314 आईपीसी की वृद्धि की गई थी, जबकि आरोपित को 9 अक्टूबर 2024 को भगौड़ा करार दे दिया गया था। आरोपित पास्टर की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आदित्य ने डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाई थी, जो लगातार पास्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। हालांकि, पास्टर पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था, लेकिन पुलिस उसके खिलाफ लगातार शिकंजा कसती जा रही थी। भाई-बहन की गिरफ्तारी के बाद आरोपित पर दबाव बढ़ गया था। इसके चलते बुधवार को उसने खुद ही अदालत में आत्म समर्पण कर दिया।
You may also like
इटली का खोया हुआ गांव: क्यूरोन की अद्भुत कहानी
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बेटी ने शव थाने पहुंचाया
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟
भारत में FASTAG के स्थान पर GNSS सिस्टम का आगाज़, टोल प्लाजा से मिलेगी राहत
दिल्ली में लूट की अनोखी घटना: लुटेरों ने कपल को 100 रुपये देकर किया विदा