Next Story
Newszop

धूप में शख्स ने रखा पैन में अंडा हो गया फ्राई…दुबई की झुलसा देने वाली गर्मी में जल ना जाएं ध्यान रखें बातों का

Send Push
दुबई की गर्मी दुनियाभर में हमेशा चर्चाओं में रहती है, और यही वजह है टूरिस्ट भी यहां इन महीनों में सबसे कम देखने को मिलते हैं। वहीं यहां के स्थानीय लोग दुबई की गर्मी के साथ अलग ही टेस्टिंग कर रहे हैं, जी हां कभी रेगिस्तान की मिट्टी में रोटी बनाते हुए वीडियो सामने आता है, तो कभी लोग बालकनी में धूप के आगे अंडा फ्राई करते हुए दिख रहे है। अभी एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स पैन में अंडा रखता है और धूप के आगे वो कुछ ही मिनटों में फ्राई भी हो जाता है, जिसे देख लोग हैरान हैं और वहां का तापमान पूछने में लगे हुए हैं।

बता दें, दुबई का तापमान मई के महीने में ही 40 से 45 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, अब ऐसी गर्मी में अगर कोई यहां घूमने निकले तो शायद पसीने से बेहाल हो जाए और शायद तबियत बिगने का भी शिकार हो सकता है। अगर आप यहां और यहां की सड़ी गर्मी से बचना चाहते हैं, तो पहले कुछ 6 बातों का जरूर रखें ध्यान।
दुबई में होटल image

दुबई में दिन के दौरान घूमना मतलब पसीने से लथपथ, बेहतर होगा आप होटल ऐसा लें जो एसी वाला हो और वहीं अपना दिन निकालें, इससे शाम तक थोड़ी गर्मी कम भी हो जाएगी और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। या फिर आप सुबह के समय पर भी घूमने के लिए निकल सकते हैं। याद रहे अपना होटल ऐसा लें जिसमें स्वीमिंग पूल हो, वेंटिलेशन अच्छा हो।


मॉल्स में घूम सकते हैं image

दुबई में घूमने के लिए निकल रहे हैं, तो पहले ऐसी जगह देखें जो आपका दिन निकाल दें, और ऐसी जगह जहां एसी की सुविधा हो और वो आपको अधिकतर मॉल्स या कोम्प्लेक्सेस में ही देखने को मिल सकती है। ऐसी जगहों पर एयर कंडीशनिंग फैसिलिटीज से आपको काफी सुकून मिलेगा और अच्छी खासी शॉपिंग वगैराह भी कर सकते हैं। मॉल्स में रहते हुए ना आपको परेशानी होगी और ना ही आपके बच्चों को।


वॉटर पार्क जा सकते हैं image

दुबई की गर्मी को मात देने के लिए आप सड़कों पर घूमने के बजाए वॉटर पार्क जैसी जगहों पर जा सकते हैं। दुबई का वाइल्ड वाड़ी वॉटर पार्क दुनिया के सबसे बड़े वॉटर पार्क्स में से एक है। यहां नॉर्थ अमेरिका के बाहर की सबसे बड़ी वॉटर स्लाइड भी है, जो एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ यहां जमकर मस्ती भी की जा सकती है।


बाहर निकल रहे हैं तो जल्दी निकलें image

अगर आप लंबी वॉक या किसी ट्रिप पर निकलने की सोच रहे हैं, तो कोशिश करें कि सुबह जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी जाएं। सबसे अच्छा समय होता है सुबह करीब 7 बजे, क्योंकि इससे आपको धूप में भी घूमना नहीं पड़ेगा और आसानी से घूम भी पाएंगे। हमेशा ध्यान रखें कि अपने साथ पर्याप्त पानी की बोतल रखें, आरामदायक जूते पहनें, और बढ़िया सी सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलें, ताकि धूप से बचाव हो सके।


खुले हुए कपड़े पहनें image

अगर आप अरब अमीरात में छुट्टियां मनाने के लिए आ रहे हैं, तो कपड़े चुनते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है। कारण केवल गर्मी से बचना ही नहीं, बल्कि वहां की स्थानीय परंपराओं और संस्कृति का सम्मान करना भी है। इसलिए ऐसे कपड़े पहनें जो हल्के हों और शरीर से चिपकें नहीं, ताकि गर्मी में आराम मिल सके। ज्यादा गर्मी से बचने के लिए आप पतले और हल्के रंग के कपड़े पहनें।


ये हो रहा ही यहां हाल ​वीडियो की शुरुआत होती है कैप्शन से – “How we cook our eggs in Dubai” यानी "हम दुबई में अंडे ऐसे पकाते हैं।" इसमें एक फ्राइंग पैन को धूप में रखा दिखाया गया है। फिर उस आदमी ने पैन में तेल डाला, दो अंडे तोड़े, मसाले डाले और फिर उन्हें प्लेट में भी सर्व भी कर लिया। वीडियो के आखिर में शख्स कहता है, “Enjoy!” ये वीडियो अब तक 13.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Loving Newspoint? Download the app now