दोपहिया वाहनों को भी नहीं मिली एंट्री
जहां पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा गया तो दो पहिया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर पर्यटकों की पुलिस कर्मियों से कई बार तीखी बहस भी देखी गई। अनुमान है कि 15 हजार से ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे, जिससे अधिकतर होटल और गेस्ट हॉउस पैक हो गए। ईद के बाद से पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का क्रम बुधवार के दिन भी जारी रहा। जिस वजह से नगर के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल रही।
स्नोव्यू मार्ग पर देखने को मिला जाम
पर्यटक वाहनों के ज्यादा संख्या में पहुंचने से यहां स्नोव्यू मार्ग पर कई बार जाम देखने को मिला और दूसरे मार्गों पर गाड़ियां रेंगती रहीं। यातायात नियंत्रित करने के लिए रूसी बाईपास और नारायणनगर में पर्यटक बाइकों को रोक दिया गया। बिना पार्किंग वाले होटलों में आने वाले सैलानियों को भी शटल सेवा से ही शहर की ओर भेज दिया गया। बिना बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को रोक दिया गया, तो अधिकतर बाईपास से लौट गए। इसमें बाइक वाले पर्यटक भी शामिल थे। नारायणनगर और रूसी बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
ये पर्यटन स्थल भी रहे भरे
इधर नैनीताल में पर्यटन स्थलों में स्नोव्यू, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और चिड़ियाघर के अलावा मालरोड भी सैलानियों से भरे नजर आए। बुधवार के दिन शहर का नजारा सुहावना था। बुधवार को अधिकतर तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।
कुछ ऐसे जरूरी टिप्स जिनसे बच सकते हैं
- नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर आदि जगहों पर सुबह 7-9 बजे के बीच जाएं, उस समय यहां कम भीड़ मिलेगी।
- सोमवार से गुरुवार के बीच घूमने का प्लान बनाएं। शुक्रवार से रविवार तक बहुत भीड़ होती है।
- लोकल ऑफबीट जगहों पर जाएं: सीतलाखेत, भीमताल, नौकुचियाताल, सत्ताल, गागर/रामगढ़/नकुचियाताल। ये जगहें नैनीताल के पास ही हैं और शांत हैं।
- शाम 5 बजे के बाद मॉल रोड पर बहुत भीड़ हो जाती है। कोशिश करें सुबह या दोपहर में टहलें।
- कोशिश करें पैदल चलें या लोकल टैक्सी/शेयरिंग कैब लें जो अंदर तक जा सकती हैं।
- फेमस जगहों जैसे स्नो व्यू रोपवे, बोटिंग आदि के लिए टिकट ऑनलाइन ले लें। लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- मॉल रोड के बजाय थोड़ी दूर, जैसे बिड़ला गेस्ट हाउस, अयारपाटा, या हनुमानगढ़ी के आसपास ठहरें। वहां शांति मिलेगी।
You may also like
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चोट से उबरे संजू सैमसन कप्तान के तौर पर लौटे
पीएम मोदी रविवार को भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल 'नए पंबन रेल ब्रिज' का करेंगे उद्घाटन
05 अप्रैल, शनिवार को शिव और आनंद योग बनने बदलेगा इन राशियों का भाग्य
हाथी के सामने गाड़ी से गिर गया शख्स, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था ⁃⁃
राम चरण की नई फिल्म 'पेड्डी' का टीजर जल्द, जानें क्या है खास