Next Story
Newszop

गोवा-मुंबई को टक्कर देने वाला है यूपी का ये शहर, यहां गंगा की लहरों के बीच ले सकेंगे पैरासेलिंग का मजा

Send Push
अगर आप लंबे समय से घूमने की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं और साथ वहां जाकर एडवेंचर एक्टिविटी भी करना चाहते हैं, तो दिमाग में सबसे पहले मुंबई और गोवा का ख्याल आता है। वहीं गोवा एक ऐसी टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन हैं, जहां जाने के लिए अच्छे- खासे बजट की जरूरत होती है और दिल्ली से अगर आप जा रहे हैं, तो आपको घूमने के लिए दिन भी ज्यादा चाहिए। ऐसे में हम आपको उत्तर प्रदेश के उस शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूम- फिर भी सकते हैं। साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी पैरासेलिंग का भी मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं नाम।
कानपुर image

उत्तर प्रदेश के जिस शहर की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम कानपुर है। गंगा नदी के तट पर स्थित ये शहर पूरी दुनिया में अपने सांस्कृतिक महत्व के लिए भी जाना जाता है, और यहां कई मंदिर और धार्मिक स्थल हैं, जिसे देखने के लिए देश- विदेश से टूरिस्ट्स आते हैं।


क्या गोवा को टक्कर दे रहा है कानपुर image

कानपुर में आपको मुंबई और गोवा जैसा एनवायरमेंट देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप पैरासेलिंग करना चाहते हैं, तो यहां आपको मौका दिया जाएगा। बता दें, कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में पैरासेलिंग शुरू कर दी गई है। जहां आप बिल्कुल वैसा ही अनुभव मिलेगा, जैसा मुंबई और गोवा की एडवेंचर एक्टिविटी में लोगों को मिलता है।


गंगा के लहरों लें पैरासेलिंग का मजा image

अगर आप पैरासेलिंग करना चाहते हैं और गोवा जाने का बजट नहीं है, तो आप इस एडवेंचर एक्टिविटी का मजा यहां आकर ले सकते हैं। बता दें, यहां आप गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भर सकते हैं। वहीं कानपुर के बोट क्लब पर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत कुछ दिन पहले की गई थी, जिसके बाद से ये जगह एडवेंचर प्रेमियो की पसंदीदा जगह बन गई है।


सुरक्षा का रखा जाता है ध्यान image

कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में पैरासेलिंग ट्रेंड किए गए स्टाफ की देखरेख में पूरी सुविधा के साथ करवाई जाती है। एक समय में पैरासेलिंग के दौरान सिर्फ दो लोग उड़ सकते हैं और यह उड़ान 80 मीटर की ऊंचाई तक होती है। वहीं उसी दौरान बोट में टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए तीन प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहते हैं।


पैरासेलिंग के अलावा कर सकते हैं ये एक्टिविटी image

कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में पैरासेलिंग के अलावा मोटर बोट और पैंटून बोट (Pontoon boat) की राइड का मजा भी ले सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में टूरिस्ट्स को जेट स्की बोट का भी मजा लेने का मौका मिल सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now