Next Story
Newszop

कहां घूम रहे हैं इमारतों में? पहुंचिए दिल्ली के सुरंग वाले गुफा मंदिर में, माता वैष्णो देवी की दिला देगा याद

Send Push
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू है, जिसमें देवी दुर्गा और उनके नौ दिव्य रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। वहीं नवरात्रि के दौरान वैष्णो मां के दर्शन करने की इच्छा हर किसी की होती है, लेकिन किसी कारणवश आप नहीं जा पा रहे हैं, तो इस नवरात्रि में दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित गुफा मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं। बता दें, नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है। यह पुराने मंदिरों में से एक है और माता वैष्णो देवी को समर्पित है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मंदिर की मान्यता के बारे में और कैसे यहां पहुंचा जा सकता है? (all representative photos- wikimedia commons)
जान लें गुफा मंदिर के बारे में image

गुफा मंदिर माता वैष्णो देवी को समर्पित है और शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इस मंदिर अंदर मौजूद बड़ी गुफा है। इसमें एक और छोटी गुफा भी है जिसमें देवी कात्यायनी, चिंतपूर्णी और ज्वाला देवी की मूर्तियां हैं। नवरात्रि के दौरान यहां की रौनक अलग ही देखने को मिलती है।


माता वैष्णो देवी गुफा की तर्ज पर बनी है गुफा image

गुफा मंदिर की खास बात ये है कि माता वैष्णो देवी गुफा की तर्ज पर ही इस मंदिर की गुफा बनाई गई है, जिसकी पूरी लंबाई 140 फीट है। इस गुफा से होकर ही भक्त माता के दर्शन कर सकते हैं। दर्शन करने के दौरान ऐसा लगता है, जैसे आप वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हों।


कब हुआ मंदिर का निर्माण image

गुफा मंदिर दिल्ली में स्थित माता के प्राचीन मंदिरों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर के बनने की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस मंदिर का निर्माण आस- पास के लोगों ने पैसे जमा कर करवाया था। उस समय पहले सोचा था कि मंदिर का निर्माण सिर्फ एक कमरे जितनी जगह में बनाया, लेकिन बाद में निर्माण कार्य के दौरान मंदिर का विस्तार होता चला गया।


साल 1996 से जल रही है अखंड-जोत image

गुफा मंदिर के निर्माण के कुछ समय बाद, साल 1996 से यहां माता की अखंड-जोत जल रही है, जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बता दें, लगभग 29 सालों से लगातार ये अखंड-जोत जल रही है, जिसे काफी पवित्र माना गया है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने के भक्त दूर- दूर से आते हैं।


कैसे पहुंचे गुफा मंदिर image

गुफा मंदिर प्रीत विहार के जी ब्लॉक में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आपके पास कई ऑप्शन हैं। मंदिर से डायरेक्ट मेट्रो से भी आया जा सकता है। प्रीत विहार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित है। इसी के साथ दिल्ली से आप यहां डीटीसी बस से भी पहुंच सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now