उर्वशी रौतेला अकसर दावा करती रही हैं कि उनकी खूबसूरती पूरी तरह से नैचुरल है और इसका क्रेडिट वह 'उत्तराखंड की पहाड़ी लड़की' होने की अपनी जड़ों को देती हैं। वह हमेशा से कहती रही हैं कि उन्होंने कोई कॉस्मैटिक सर्जरी नहीं करवाई है। उर्वशी कहती रही हैं कि उन्हें खूबसूरत लुक्स डाइट और एक्सर्साइज के कारण मिले हैं। अब इस पर राखी सावंत ने रिएक्ट किया है। राखी सावंत ने काफी कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है, जिसके बारे में वह कई बार खुलकर बात करती नजर आई हैं। राखी मानती हैं कि कॉस्मैटिक सर्जरी में कुछ भी गलत नहीं, और उर्वशी को तीखा जवाब दिया है।
राखी सावंत ने 'बॉलीवुड बबल' से कहा, 'बहुत सारे लोगों ने अपनी हथेलियों की हड्डियां तुड़वा के कमर पतली कर ली है। यह एक नया स्टाइल है। ये लोग चीन, भूटान, बैंकॉक, अमेरिका, कनाडा जाते हैं, और अपने कमर की ऊपर वाली दो हदियां तुड़वा के अंदर कर लेते हैं। ये स्टाइल है आजकल। लोग नहीं बोलते, क्यों बोलने का? उनको लगता है, 'क्यों बोलूं भाई, मेरी मस्त दाल-रोटी चल रही है।'
उर्वशी रौतेला की नैचुरल ब्यूटी पर राखी सावंत का तंज
फिर राखी ने उर्वशी रौतेला पर तंज कसते हुए कहा, 'पर कुछ लोग नहीं बोलते ना, फिर उर्वशी की तरह सब बोलते हैं, 'मैं तो पैदाइशी ऐसी ही हूं। उर्वशी, हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं बहन। प्लीज, सबके पुराने फोटो देखो।'
राखी सावंत बोलीं-सर्जरी में कोई बुराई नहीं, इससे काम मिल रहा है तो करवाओ
राखी ने फिर कहा कि वह किसी को भी कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए जज नहीं करतीं और इसमें वह कोई बुराई नहीं देखतीं। वह बोलीं, 'देखो भाई, एक बात बोलूं- सर्जरी करो या ना करो, वो आपकी मर्जी है, आपका हक है। आपको अच्छा दिखना है, आपकी दाल-रोटी चल रही है, सर्जरी से आपका काम मिल रहा है, तो करना चाहिए। उसमें कोई बुरी बात नहीं है। आपकी बॉडी है, कोई थैली में भाड़े की थोड़ी ले जा रहे हो। किसी और के शरीर पर थोड़ी करवा रहे हो।'
राखी का दावा- इंडस्ट्री में सबने करवाई है सर्जरी, 1000% श्योर
राखी ने फिर कहा कि शोबिज इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक एन्हेंसमेंट और सर्जरी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कुछ करवाना है तो मैं करवाउंगी, मेरी मर्जी है। किसी का बाप थोड़ी ना रोक लेगा भाई। सबने करवाया है, 1000% सबने बॉलीवुड में करवाया है। किसी ने पिछवाड़ा करवाया, किसी ने 'ए' बनवाया, किसी ने 'बी' बनवाया, किसी ने तो पूरा करवाया। करना उनकी पर्सनल चॉइस है और भाई, उनको भी तो अच्छा दिखना है ना। बिलकुल, तभी काम मिलेगा।'
राखी ने खुद करवाईं कई सर्जरी, पर नहीं पछतावा, कही यह बात
राखी सावंत ने खुद कई कॉस्मेटिक सर्जरी और सिलिकॉन इम्प्लांट करवाए हैं, पर उन्हें इसका पछतावा नहीं है। राखी ने कहा, 'मुझे तो ऊपर से नीचे तक सब लोग 'प्लास्टिक' ही बोलते हैं। पता नहीं क्यों? करण के शो के मैंने क्या बोल दिया था थोड़ा... तब से सब मुझे प्लास्टिक ही बोलते हैं। बोलते रहो भाई, मुझे क्या? आप तो असली हैं मेरे सामने बैठे। मैं तो असली हूं। जो खुदा ने पैदा करके नहीं भेजा, वो डॉक्टर ने दे दिया।'
राखी सावंत ने 'बॉलीवुड बबल' से कहा, 'बहुत सारे लोगों ने अपनी हथेलियों की हड्डियां तुड़वा के कमर पतली कर ली है। यह एक नया स्टाइल है। ये लोग चीन, भूटान, बैंकॉक, अमेरिका, कनाडा जाते हैं, और अपने कमर की ऊपर वाली दो हदियां तुड़वा के अंदर कर लेते हैं। ये स्टाइल है आजकल। लोग नहीं बोलते, क्यों बोलने का? उनको लगता है, 'क्यों बोलूं भाई, मेरी मस्त दाल-रोटी चल रही है।'
उर्वशी रौतेला की नैचुरल ब्यूटी पर राखी सावंत का तंज
फिर राखी ने उर्वशी रौतेला पर तंज कसते हुए कहा, 'पर कुछ लोग नहीं बोलते ना, फिर उर्वशी की तरह सब बोलते हैं, 'मैं तो पैदाइशी ऐसी ही हूं। उर्वशी, हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं बहन। प्लीज, सबके पुराने फोटो देखो।'
राखी सावंत बोलीं-सर्जरी में कोई बुराई नहीं, इससे काम मिल रहा है तो करवाओ
राखी ने फिर कहा कि वह किसी को भी कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए जज नहीं करतीं और इसमें वह कोई बुराई नहीं देखतीं। वह बोलीं, 'देखो भाई, एक बात बोलूं- सर्जरी करो या ना करो, वो आपकी मर्जी है, आपका हक है। आपको अच्छा दिखना है, आपकी दाल-रोटी चल रही है, सर्जरी से आपका काम मिल रहा है, तो करना चाहिए। उसमें कोई बुरी बात नहीं है। आपकी बॉडी है, कोई थैली में भाड़े की थोड़ी ले जा रहे हो। किसी और के शरीर पर थोड़ी करवा रहे हो।'
राखी का दावा- इंडस्ट्री में सबने करवाई है सर्जरी, 1000% श्योर
राखी ने फिर कहा कि शोबिज इंडस्ट्री में कॉस्मेटिक एन्हेंसमेंट और सर्जरी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कुछ करवाना है तो मैं करवाउंगी, मेरी मर्जी है। किसी का बाप थोड़ी ना रोक लेगा भाई। सबने करवाया है, 1000% सबने बॉलीवुड में करवाया है। किसी ने पिछवाड़ा करवाया, किसी ने 'ए' बनवाया, किसी ने 'बी' बनवाया, किसी ने तो पूरा करवाया। करना उनकी पर्सनल चॉइस है और भाई, उनको भी तो अच्छा दिखना है ना। बिलकुल, तभी काम मिलेगा।'
राखी ने खुद करवाईं कई सर्जरी, पर नहीं पछतावा, कही यह बात
राखी सावंत ने खुद कई कॉस्मेटिक सर्जरी और सिलिकॉन इम्प्लांट करवाए हैं, पर उन्हें इसका पछतावा नहीं है। राखी ने कहा, 'मुझे तो ऊपर से नीचे तक सब लोग 'प्लास्टिक' ही बोलते हैं। पता नहीं क्यों? करण के शो के मैंने क्या बोल दिया था थोड़ा... तब से सब मुझे प्लास्टिक ही बोलते हैं। बोलते रहो भाई, मुझे क्या? आप तो असली हैं मेरे सामने बैठे। मैं तो असली हूं। जो खुदा ने पैदा करके नहीं भेजा, वो डॉक्टर ने दे दिया।'
You may also like

ईसाई से हिंदू बने 240 परिवार, 'जय श्री राम' के नारों से हुई घर वापसी, बीमारी और जादू-टोने के नाम पर हुआ था धर्म परिवर्तन

तेजस्वी यादव जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो अपने मन से नफरत की भावना निकालें : असदुद्दीन ओवैसी

जम्मू-कश्मीर: आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई तेज, कई इलाकों में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों वाले फैसले पर खुलकर बोलीं उर्वशी ढोलकिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

क्या खेसारी लाल यादव छपरा से भागने की योजना बना रहे हैं? निरहुआ ने उठाए सवाल!




