Next Story
Newszop

Gazab Yaar!! मर्द तीन, औरत एक... पति से नहीं हुई खुश, प्रेमी के पास पहुंची, वो भी नहीं कर पाया संतुष्ट, पहुंच गई तीसरे के पास ..

Send Push


प्यार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. न तो वो उम्र की सीमा देखते और न ही समाज की बंदिशें. मगर, कभी-कभी यही प्यार जान भी ले लेता है. सोचिए पहले कोई शख्स आपके लिए अपने जीवनसाथी को ही छोड़ दे.

फिर किसी और के लिए आपको तो कैसा लगेगा. शायद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाए. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. एक शख्स अपनी प्रेमिका की बेवफाई सह नहीं सका और खुद की फांसी लगा कर जान दे दी.


प्रेमिका की वेबफाई से दुखी


घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. यहां लिव इन में रह रहे एक शख्स ने प्रेमिका की वेबफाई से दुखी होकर अपनी जान दे दी. पति को छोड़कर उसके साथ रह रही प्रेमिका अब किसी तीसरे युवक के साथ चली गई. इससे वह इतना आहत हुआ कि उसने जिंदा नहीं रहने का ही फैसला ले लिया. हालांकि, मरने से पहले उसने 4 पन्नों में अपना दर्द जाहिर किया है.



लिव इन में रहता था शख्स


मरने वाले युवक का नाम मुकेश यादव है. वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का रहने वाला था. कुछ समय पहले वह इंदौर के मुसाखेड़ी इलाके में किराए के मकान में रहने आया था. वह यहां अपनी प्रेमिका मनीषा के साथ लिव इन में रहता था. मनीषा पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पति से उसका तलाक हो चुका था.

सुसाइड नोटा छोड़ा


मुकेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मनीषा से मुलाकात देवास में हुई थी. उसके कहने पर ही दोनों इंदौर आ गए थे. थोड़े दिन बाद मनीषा किसी और से बात करने लगी. धीरे-धीरे उसे उस शख्स से प्यार हो गया और वह उससे झगड़ा करने लगी. अंत में मनीषा ने मेरे साथ रहने से ही इनकार कर दिया. वह मुझे छोड़कर किसी और शख्स के साथ चली. इस बात को मैं सह नहीं पा रहा हूं.

भाभी भाई से करती थी डिमांड


मनीषा के साथ छोड़ने पर मुकेश इस कदर आहत हुआ कि उसने अपनी जान दे दी. मृतक के भाई ने बताया कि मुकेश और मनीषा लंबे समय से साथ रह रहे थे. मनीषा हर समय कुछ न कुछ मांग रखती रहती थी और मुकेश उसकी हर जरूरत पूरी करता था. वह मुकेश के खर्चे पर रहती रही. मनीषा पहले ही अपने पति को छोड़कर आई थी इस कारण से मुकेश को यह कभी शक नहीं हुआ कि वह उसे छोड़कर कहीं जा सकती है.

इस बीच, मनीषा किसी और से बातचीत करने लगी. उसने मुकेश को धोखा देकर किसी तीसरे के साथ शादी कर ली. इससे मुकेश बहुत दुखी था. 4 पन्नों के सुसाइड नोट में शख्स ने कहा है कि वह उससे बहुत ज्यादा प्यार करता था और इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है.

पुलिस ने जांच शुरू की


जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस उसकी प्रेमिकी की तलाश में जुटी है. पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में है.


Loving Newspoint? Download the app now