News India Live,Digital Desk:UP SP Protest: उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी (सपा) बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी अपने सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। सपा कार्यकर्ता सभी जिलों में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम लिखा एक ज्ञापन डीएम (जिलाधिकारी) को सौंपेंगे। इस प्रदर्शन में एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपने इस पूरे प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन के जरिए सपा हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी।
क्यों हो रहा है विरोध?
यह विरोध प्रदर्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर कथित तौर पर करणी सेना ने अलीगढ़ में हमला किया था। बताया जा रहा है कि यह उन पर दूसरी बार हमला था। इसी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी आज यह शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है।
बुधवार को खुद सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर जिला और महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने बताया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के कहने पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में सपा यह आंदोलन कर रही है।
बैठक में कौन-कौन थे शामिल?
आगरा के अलावा दूसरे जिलों में भी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को आगरा में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा निषाद, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजपाल यादव, सलीम शाह, सुरेंद्र चौधरी, गौरव यादव जैसे कई नेता मौजूद थे।
The post first appeared on .
You may also like
छत्तीसगढ़ की बेटी संतोषी भण्डारी का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित
सिर पर लाइट और गोद में बच्चे को लेकर बारात में चली गरीब महिला, हर्ष गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन 〥
पंजाब किंग्स ने CSK को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बनी IPL की नंबर 1 टीम
Chhattisgarh Government Hikes DA for Electricity Department Employees to 55%
जातिगत जनगणना को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे और राहुल गांधी...