आईपीएल 2025 में एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स जैसे बड़े नाम संघर्ष कर रहे हैं, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। शनिवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ केकेआर को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग अधर में लटक गई हैं।
अजिंक्य रहाणे – टीम के अकेले योद्धाइस मैच में एक बार फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और मैदान पर डटे रहे। अब तक रहाणे 8 मैचों में 275 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें केकेआर ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन प्रदर्शन में वे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हो रहे हैं।
48.75 करोड़ रुपये के सितारे नाकाम-
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) – लगातार फ्लॉप
-
रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये) – फॉर्म से बाहर
-
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) – न बल्ले से असर, न गेंद से
इन खिलाड़ियों पर भारी निवेश करने के बाद भी केकेआर को रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट (ROI) नहीं मिल रहा। रहाणे जैसे खिलाड़ी जब टीम को आगे ले जाने की कोशिश करते हैं, तब ये महंगे सितारे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को छोड़ना बना भारी फैसलागौर करने वाली बात ये भी है कि पिछले सीजन के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को केकेआर ने इस साल के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। अब अय्यर पंजाब किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम के लिए पैसा वसूल साबित हो रहे हैं।
प्लेऑफ की उम्मीदें धुंधलीKKR को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी सभी 6 मैच जीतने होंगे, वो भी अच्छे नेट रन रेट के साथ। टीम की मौजूदा स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि उनके लिए हर अगला मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा।
The post first appeared on .
You may also like
बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं थे युवक-युवतियां, लेकिन कंपनी फिर भी उन्हें देती थी 10 लाख रुपए, वजह जान पुलिस के भी उड़ गए होश.! ι
KKR vs GT: रहाणे अकेले पड़े भारी, 48.75 करोड़ के सितारे हुए फ्लॉप, प्लेऑफ की राह मुश्किल
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स, एक दिन बना रहा था साली का वीडियो, फिर जो हुआ… ι
यूपी के नगरीय निकायों में आईजीआरएस के तहत दर्ज 92 फीसदी शिकायतों का समाधान
पिता पर बेटी से 10 बार रेप का आरोप, फिर भी कोर्ट ने कर दिया बरी, जाने क्यों ι