चीन में एक अनोखी और चर्चा में रही नीलामी के तहत एक कोर्ट ने 100 टन मगरमच्छों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। इनकी कुल कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 4 करोड़ 51 लाख रुपये आंकी गई है। लेकिन इस नीलामी में एक बड़ा ट्विस्ट यह है कि खरीदार को मगरमच्छ खुद जाकर लेने होंगे। उन्हें ग्राहक के पास नहीं भेजा जाएगा।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रही है नीलामी‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह नीलामी शेनझेन नानशान पीपुल्स कोर्ट की ओर से अलीबाबा के ज्यूडिशियल प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जा रही है। इन मगरमच्छों का मालिकाना हक पहले गुआंगडोंग होंग्यी क्रोकोडाइल इंडस्ट्री कंपनी के पास था, जिसे वर्ष 2005 में मो जुनरोंग नामक व्यक्ति ने स्थापित किया था।
कभी फायदे में थी कंपनी, अब हुई दिवालियामो जुनरोंग को पहले इस कारोबार से काफी मुनाफा हुआ था, लेकिन बाद में कंपनी आर्थिक संकट में आकर दिवालिया हो गई। इसके चलते कोर्ट ने उनकी संपत्तियों की नीलामी शुरू की है। यह नीलामी 10 मार्च 2025 से शुरू होकर 9 मई 2025 तक चलेगी।
मगरमच्छ से जुड़े व्यवसाय को माना जाता है लाभदायकबिजनेस के लिहाज से मगरमच्छ काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इनकी खाल का उपयोग लेदर प्रोडक्ट्स, फैशन एसेसरीज़, जूते और बैग्स जैसे उत्पादों में किया जाता है। इसके अलावा मगरमच्छ का मांस, हेल्थ टॉनिक, शराब और कॉस्मेटिक उत्पादों में भी इस्तेमाल होता है।
खरीदारों के लिए कड़े नियम और शर्तेंइस नीलामी में भाग लेने वाले किसी भी खरीदार को मगरमच्छों की ट्रांसपोर्टिंग, लोडिंग, वेटिंग और हैंडलिंग से जुड़ी सारी जिम्मेदारियां खुद उठानी होंगी। इसके अलावा, मगरमच्छों की खरीद के लिए वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है।
यदि खरीदार इन शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसके द्वारा जमा की गई एडवांस राशि—करीब 33.62 लाख रुपये—को कोर्ट जब्त कर लेगा।
अब तक हजारों लोगों ने देखा नीलामी पेजऑक्शन पेज को अब तक चार हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लेकिन फिलहाल किसी ने खरीदी की पहल नहीं की है। कड़े नियम और लॉजिस्टिक्स की चुनौती के कारण संभावित खरीदार हिचक रहे हैं।
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा एक दल नहीं बल्कि एक विचार है: धर्मपाल सिंह
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों काे कुचला, दोनों की मौत
बारादरी के आयोजन में गीत, कविता, दोहे के माध्यम से याद किए गए राम
श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकराई, पिता-पुत्री की मौत, 8 घायल
सब्जी दुकानदार के साथ बैंक भी किए था नाले व सड़क पर अतिक्रमण