Next Story
Newszop

Narendra Modi And Vladimir Putin Travel In Same Car : एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन, बिना कुछ कहे ही डोनाल्ड ट्रंप को दे दिया संदेश

Send Push

नई दिल्ली। चीन के के तियानजीन शहर में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और रूस की दोस्ती की एक ताजा मिसाल सामने आई है। दरअसल एससीओ शिखर सम्मेलन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के लिए एक ही कार में सवार होकर निकले। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटो को देखकर ऐसा माना जा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो पहले ही भारत और रूस की दोस्ती से चिढ़े हुए हैं उनको खलबली मच जाएगी। वहीं इस फोटो मोदी और पुतिन ने बिना कुछ कहे ही ट्रंप को संदेश दे दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, एससीओ शिखर सम्मेलन से राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ कार में निकले। मोदी ने कहा, पुतिन के साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है। इससे पहले मोदी और पुतिन का एक वीडियो सुबह से खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो शंघाई शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले सभी देशों के प्रमुखों के फोटो सेशन से पहले का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मोदी और पुतिन आपस में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अनदेखा करके निकल गए। मोदी और पुतिन के द्वारा खुद को अनदेखा किए जाने का मलाल शहबाज शरीफ के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी पाकिस्तान के पीएम के मजे ले रहे हैं।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रंप कई बार स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि रूस से भारत लगातार तेल खरीद रहा है इसी वजह से उस पर इतना टैरिफ लगाया गया है। वहीं भारत ने अमेरिका की पोल खोलते हुए कहा था कि अमेरिका खुद भी रूस से बहुत सारा सामान खरीदता है और हम पर टैरिफ लगा रहा है। मोदी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि देश और किसान हित सर्वोपरि है, वो किसी भी वैश्विक दबाव में झुकेंगे नहीं।

 

The post Narendra Modi And Vladimir Putin Travel In Same Car : एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन, बिना कुछ कहे ही डोनाल्ड ट्रंप को दे दिया संदेश appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now