नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए की। रोहन ने अपने प्रशंसकों, माता पिता समेत परिवार के अन्य लोगों, अपने कोच और साथी खिलाड़ियों का आभार जताया है। इसी के साथ रोहन ने कुर्ग जैसे छोटे शहर से निकलकर टेनिस की दुनिया में अपना नाम बनाने के अपने स्ट्रगल के बारे में भी पोस्ट में लिखा है। रोहन बोपन्ना ने यह भी बताया कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले रहे हैं, लेकिन टेनिस के साथ उनकी कहानी आगे भी जारी रहेगी।
Indian tennis player and two-time Grand Slam champion Rohan Bopanna has officially announced his retirement, marking the end of an illustrious 20-year professional career pic.twitter.com/h2DHihBo3R
— IANS (@ians_india) November 1, 2025
रोहन बोपन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, अलविदा, लेकिन यह अंत नहीं है। ऐसी चीज जिसने आपकी जिंदगी को अर्थ दिया हो, उसे अलविदा कहना बहुत ही मुश्किल होता है। 20 सालों के अविस्मरणीय सफर के बाद अब वक्त आ गया है जब मैं आधिकारिक तौर पर अपना रैकेट ‘लटका’ रहा हूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। बोपन्ना ने लिखा, टेनिस मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि जब भी मैं कमजोर पड़ा या टूटा तो टेनिस ने ही मुझे शक्ति दी। रोहन ने कहा, टेनिस ने मुझे सब कुछ दिया, अब मैं इस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं, ताकि छोटे शहरों के युवा जो टेनिस में करियर बनाना चाहते हैं उनको यह विश्वास हो सके कि अगर आपके पास विश्वास, मेहनत और पाने की सच्चे दिल से लालसा है तो कुछ भी असंभव नहीं है।
रोहन के टेनिस करियर की बात करें तो पेरिस मास्टर्स 2025 उनका आखिरी टूर्नामेंट रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ जोड़ी बनाई थी, हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था। रोहन के दो ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब जीते हैं। फ्रेंच ओपन 2017 में रोहन ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मैथ्यू एब्डेन (ऑस्ट्रेलिया) और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मेन्स डबल्स खिताब हासिल किया था।
The post Rohan Bopanna Retires From Tennis : रोहन बोपन्ना का टेनिस से संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, बताई भविष्य की प्लानिंग appeared first on News Room Post.
You may also like

डायना पेंटी: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस जो उम्र के भेदभाव पर बोलीं खुलकर

पत्नीˈ के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश﹒

देवर की शादी में 'लो चली मैं' गाने पर जमकर झूमी भाभी, लगाए ऐसे जोरदार ठुमके कि मिनटों में वायरल हो गया Video

गुरूनानक सभा ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर ट्रैफिक पर बनाई रणनीति

वैद्यबाटी में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम





