अगली ख़बर
Newszop

India Will Reopen Embassy In Kabul : काबुल में फिर से दूतावास खोलेगा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ऐलान, पाकिस्तान की बढ़ा दी टेंशन

Send Push

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी इस समय भारत यात्रा पर आए हुए हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आज उनकी दिल्ली में मुलाकात हुई। जयशंकर ने अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए भारत की ओर से प्रतिबद्धता जताई और एक बड़ा ऐलान किया। जयशंकर ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से भारतीय दूतावास खोलने की बात की। जयशंकर बोले, काबुल में भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर डेवलप करने की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता के काम में भारत की ओर से मदद आगे भी जारी रहेगी।

वहीं अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी ने यह स्वीकार किया कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के हितों के लिए खड़ा रहा है। अफगानिस्तान में आए भूकंप से मची तबाही के बाद भारत के द्वारा भेजी मदद के लिए उन्होंने आभार जताया है। साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार से अपनी धरती का इस्तेमाल न होने देने का विश्वास भी दिलाया। ऐसे समय में जब पाकिस्तान के संबंध भारत और अफगानिस्तान दोनों से ही बिगड़े हुए हैं, मुताकी और जयशंकर की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

भारत और अफगानिस्तान के दोस्ताना होते संबंधों को लेकर पाकिस्तान पहले ही चिढ़ा हुआ था और अब काबुल में दूतावास खोलने के भारतीय विदेश मंत्री के ऐलान से पाकिस्तान के नेता टेंशन में आ जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मुतक्की के भारत दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अफगान हमेशा से भारत के वफादार और पाकिस्तान के खिलाफ रहे हैं। अफगानिस्तान में चार साल पहले तालिबान शासन शुरू होने के बाद भारत ने अपने दूतावास को बंद कर दिया था। मुताकी तालिबान सरकार के पहले विदेश मंत्री हैं जो भारत आए हैं।

The post India Will Reopen Embassy In Kabul : काबुल में फिर से दूतावास खोलेगा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने किया ऐलान, पाकिस्तान की बढ़ा दी टेंशन appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें