Next Story
Newszop

ED Raid On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी का छापा, कथित हॉस्पिटल घोटाला मामले में कार्रवाई

Send Push

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। ईडी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान कथित तौर पर हुए हॉस्पिटल घोटाला के मामले में ये छापा मारा। इससे पहले दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने जून 2025 में हॉस्पिटल घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद जुलाई में ईडी ने भी कथित हॉस्पिटल घोटाला मामले में केस दर्ज किया। सौरभ भारद्वाज को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है।

दिल्ली का कथित हॉस्पिटल घोटाला 5590 करोड़ रुपए का होने का आरोप है। आरोप है कि साल 2018-2019 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान 11 ग्रीनफील्ड और 13 ब्राउनफील्ड यानी 24 अस्पतालों में प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली। छह महीने में अस्पतालों में आईसीयू बनाना था। आरोप है कि 800 करोड़ खर्च के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। आरोप के मुताबाक दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में निर्माण की लागत 1135 करोड़ हो गई। जबकि, 488 करोड़ रुपए यहां खर्च होने थे। एसीबी का आरोप है कि दिल्ली में अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और आईसीयू बनाने में बड़ी अनियमितता, बिना वजह देरी और फंड की हेराफेरी हुई।

दिल्ली के हॉस्पिटल्स में गड़बड़ी की शिकायत दिल्ली विधानसभा में तत्कालीन नेता विपक्ष विजेंदर गुप्ता ने की थी। बीजेपी के नेता विजेंदर गुप्ता ने शिकायत में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन का उल्लेख किया था। विजेंदर गुप्ता ने आरोप लगाया था कि सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन ने हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के बजट में योजना के तहत हेरफेर कर धन का दुरुपयोग किया। साथ ही उन्होंने सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर ठेकेदारों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया था। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद एसीबी ने केस दर्ज किया था।

The post ED Raid On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी का छापा, कथित हॉस्पिटल घोटाला मामले में कार्रवाई appeared first on News Room Post.

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now