नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरेज सेक्टर और आसपास के इलाकों से 100 से ज्यादा घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिलाने में शामिल आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा एनकाउंटर में मारा गया है। गुरेज सेक्टर की भौगोलिक स्थित से वह बहुत अच्छी तरह वाकिफ था समंदर चाचा आतंकवादियों के बीच ‘ह्यूमन जीपीएस’ के नाम से भी मशहूर था। उसने हिजबुल, लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े बहुत से आतंकियों को एलओसी पार कराकर कश्मीर में घुसपैठ कराई थी। नौशेरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बागू खान के साथ एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया है।
बागू खान दो दशक से भी ज्यादा समय से घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिलाने में आतंकियों की मदद कर रहा था। इसी वजह से वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। समंदर चाचा को आईएसआई के द्वारा आतंकी दल के साथ एक गाइड के रूप में भेजा जाता था। वैसे यह भी बताया जा रहा है कि कई बागू खान कई निर्दोष लोगों की हत्या में भी शामिल रहा है। बागू खान का मारा जाना आतंकी संगठनों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।
बागू खान वैसे तो हिजबुल का कमांडर था लेकिन उसने अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की भी सीमापार से घुसपैठ में मदद की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ साल पहले वो लश्कर-ए-तैयबा के किसी ट्रैनिंग कैंप से जुड़ गया था जहां नए आतंकियों को इस बात की ट्रेनिंग देता था कि घुसपैठ कैसे की जाए और घुसपैठ के दौरान सुरक्षाबलों से किस तरह बचा जाए। करीब दो वर्ष पहले बागू खान को आईएसआई ने एक बार फिर से कश्मीर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी जिसके बाद वो फिर से सक्रिय हो गया था।
The post Terrorist Bagu Khan Alias Samandar Chacha Killed In Encounter : जम्मू कश्मीर में 100 से ज्यादा घुसपैठ कराने वाला आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा एनकाउंटर में ढेर appeared first on News Room Post.
You may also like
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं भी शामिल
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंची, अर्थशास्त्रियों ने जताई खुशी
पंजाब सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने में रही नाकाम: गुरविंदर सिंह गौरव संधू
जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री : मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का
टॉलीवुड एक्टर मंचू मनोज ने 72 फुट ऊंचे इको-फ्रेंडली गणपति के दर्शन किए