भागलपुर। बिहार के भागलपुर में पाकिस्तान की दो महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने का खुलासा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की जांच में पता चला कि पाकिस्तान से वीजा पर आईं इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम अपने देश वापस नहीं गईं। वो भागलपुर में ही रहीं और बाकायदा उनका वोटर आईडी कार्ड भी बन गया। पाकिस्तान की दो महिलाओं के नाम से वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने पर केंद्र सरकार ने भागलपुर जिला प्रशासन को अगला कदम उठाने के लिए कहा है। इस मामले की प्रशासन जांच कर रहा है कि आखिर पाकिस्तानी महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड कैसे बने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीजा अवधि खत्म होने के बाद भारत में रह रहे विदेशियों की लिस्ट बनाई। जिसके बाद इनकी जांच शुरू हुई। इसी जांच में पता चला कि भागलपुर में पाकिस्तान के तीन नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे हैं। और जांच हुई, तो पता चला कि इमराना और फिरदौसिया भागलपुर के इशाकचक थाना इलाके के भीखनपुर गुमटी नंबर-3 टैंक लेन में रह रही हैं। इन दोनों के वोटर आईडी कार्ड भी बन गए हैं। इस बारे में गृह मंत्रालय ने भागलपुर जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिखा। भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मीडिया को बताया कि दोनों पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मीडिया के मुताबिक वहीं, फिरदौसिया खानम के बेटे मोहम्मद गुलौज का दावा है कि उनकी मां 1945 में भागलपुर में ही पैदा हुई थीं और तबसे यहीं रहती हैं। मोहम्मद गुलौज का कहना है कि मां की नागरिकता और पहचान के दस्तावेज प्रशासन को दिए, लेकिन रिपोर्ट में गलत जानकारी दी गई। फिरदौसिया खानम के बेटे के मुताबिक तथ्यों की जांच किए बिना उनकी मां को पाकिस्तान का बताया जा रहा है। एक पड़ोसी ने भी चैनल से दावा किया कि इमराना और फिरदौसिया लंबे समय से इस इलाके में रह रही हैं। इस मामले की हकीकत जिला प्रशासन की गहन जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन अगर आरोप सही हैं, तो ये सवाल उठता है कि आखिरकार विदेशी नागरिक का वोटर आईडी किस तरह बन गया?
The post Pakistani Women In Bhagalpur Voter List: बिहार के भागलपुर में पाकिस्तान की दो महिलाओं का बन गया वोटर आईडी कार्ड!, एक का बेटा दावा कर बोला- मेरी मां भारत में ही पैदा हुईं appeared first on News Room Post.
You may also like
मुरादाबाद नगर निगम ने पांच माह में वसूला 19 करोड़ रूपये
अत्यंत व्यापक क्षेत्र था प्राचीन भारत के रसायन विज्ञान का : डॉ. वी. रामानाथन
उत्तरपाड़ा के मिठाई दुकान में छात्रा से अश्लीलता, वीडियो वायरल
स्वास्थ्यकर्मी का मकान गिरा, बड़ा हादसा टला
केजीके होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में महिला छात्रावास की मरम्मत काे शासन ने जारी किया 50 लाख का बजट