नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस की गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है।एक्ट्रेस इन दिनों अपने बोलबम गानों से फैंस का दिल जीत रही हैं और लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म मुनिया पहले ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा चुकी हैं लेकिन अब काजल राघवानी की एक और फिल्म सोशल मीडिया पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और फिल्म पर कितने व्यूज आ चुके हैं।
View this post on Instagram
11 मिलियन पार पहुंची फिल्म
काजल राघवानी की फिल्म गुजराती बहू तीन दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और अभी तक फिल्म पर 11 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर कुछ ही दिनों में अच्छा रिस्पांस मिला है और काजल ने इस खुशी को अपने इंस्टा पर शेयर किया है।एक्ट्रेस ने फैंस को इतन सारा प्यार देने के लिए थैंक्स भी कहा है। फिल्म की बात करें तो फिल्म में काजल गुजराती लड़की बनी है जिसे बिहार के लड़के यानी एक्टर प्रशांत सिंह से प्यार हो जाता है। प्रशांत काजल से शादी करके अपने गांव लेकर आता है लेकिन अलग बिरादरी होने की वजह से गांव और घर के लोग काजल को नहीं अपनाते हैं। काजल पूरी कोशिश करती है कि अपनी दोनों जेठानियों का दिल जीत सके और वो कामयाब भी होती है लेकिन फिर फिल्म में बड़ा ट्विस्ट आता है..।
View this post on Instagram
शानदार का ट्रेलर
फिल्म में काजल के अलावा प्रशांत सिंह,रंभा साहनी, प्रेम दुबे,अनिता ओझा,संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान,ज्योति सिंह, रागिनी यादव,रिंकू भारती, पार्थ मिश्रा,पूर्वी दुबे और कमलेश सिंह हैं। बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का एक और सावन स्पेशल गीत “लइका दिलादी फरारी वाला” इस गाने को सुमित चंद्रवंशी और प्रीति राज ने मिलकर गाया है। गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं।
The post 3 दिन में 11 मिलियन पार पहुंची काजल राघवानी की फिल्म, Free में देखें फिल्म appeared first on News Room Post.
You may also like
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है