नई दिल्ली। नेपाल में तख्तापलट के बाद अब सवाल यह है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? हालात को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि नेपाल के आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल अस्थाई तौर पर देश की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि इस बीच एक और नाम लगातार सुर्खियों में है, और वह नाम बालेन शाह का है। Gen Z प्रदर्शनकारी बालेन शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं बालेन शाह हैं कौन जो इस समय Gen Z आंदोलन के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
बालेन शाह को कुछ लोग बालेंद्र शाह के नाम से भी जानते हैं। मौजूदा समय में बालेन शाह काठमांडू के मेयर हैं और युवाओं के बीच उनकी खासी लोकप्रियता है। नेपाल के युवा बालेन शाह को एक रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं। उनके बड़ी संख्या में सोशल मीडिया फॉलोवर्स हैं, उनका हर एक पोस्ट बहुत ज्यादा ट्रेंड करता है। बालेन शाह का नाम दुनिया की जानी मानी टाइम मैगजीन ने साल 2023 की शीर्ष 100 शख्सियतों की अपनी सूची में शामिल किया था। बालेन शाह ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद बतौर सिविल इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा और रैपर बन गए।
इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया और काठमांडू से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा। चुनाव में उनकी जीत हो गई और इस तरह से उनकी राजनीतिक पारी का आगाज हुआ। स्कूली शिक्षा में सुधार और टैक्स चोरी मामले में जीरो टॉलरेंस की उनकी नीतियों की वजह से वो देखते ही देखते युवाओं में खासे लोकप्रिय होते चले गए। बालेन शाह इससे पहले 2023 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विरोध को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म के कुछ डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए हटाने की मांग की थी। इतना ही नहीं फिल्म निर्माताओं को धमकी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया तो किसी भारतीय फिल्म को अपने यहां रिलीज नहीं होने देंगे।
The post Who Is Balen Shah In Hindi? : कौन हैं बालेन शाह? जिनको नेपाल का प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं Gen Z प्रदर्शनकारी, जानिए उनके बारे में सब कुछ appeared first on News Room Post.
You may also like
Union Minister Dharmendra Pradhan Visited BAPS Hindu Temple In Abu Dhabi : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में किए दर्शन, आने वाली पीढ़ियों के लिए बताया प्रेरणास्रोत
देश में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए जमीन तलाश रहे थे, पांच गिरफ्तार
'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को दीपशिखा नागपाल ने दी सलाह
ENG vs SA 2nd T20 Prediction: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Motorola Razr 60 Swarovski Edition में जड़े हैं 35 Swarovski क्रिस्टल – कीमत सुन रह जाएंगे हैरान