इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। खबरें हैं 21 जुलाई से इसकी शुरूआत हो सकती है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह यानी पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। खबरों की माने तो मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक मेंसोनिया गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल और कमिटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शामिल नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं। लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं। थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं।

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने थरूर के बैठक में नहीं आने को लेकर कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी गैर हाज़िरी की जानकारी दे दी थी। सूत्रों ने बताया कि थरूर ने एक पत्र लिखकर बताया था कि वो किसी पारिवारिक मसले में व्यस्त हैं लिहाज़ा बैठक में नहीं आ पाएंगे।
pc- bhaskar,india today, tv9
You may also like
IND vs ENG: करुण नायर के लिए खत्म हो रहा है समय, मैनचेस्टर में हो सकता है एकमात्र बदलाव
चार साल बाद AB de Villiers की इस टूर्नामेंट में होगी वापसी, युवराज और गेल सहित कई दिग्गज आएंगे नजर
3500 करोड़ रुपये का IPO WeWork India अगस्त में लाएगी, 43 मिलियन से अधिक शेयर होंगे जारी
टाइगर देखने वालों के लिए अलर्ट! रणथंभौर में फर्जी टिकट से एंट्री पर लगेगा फुल स्टॉप, गेट पर लगेंगी हाईटेक स्कैनर मशीनें
क्या है निमिषा प्रिया की कहानी? एक हत्या के पीछे की जटिलता और न्याय की तलाश