इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी एक दिन पूर्व हरियाणा के दौरे पर थे और उनसे मुलाकात हुई खंड सीवन के गांव खेड़ी गुलाम अली के रामपाल कश्यप से, बताया जा रहा हैं की कश्यप ने 14 साल पहले एक संकल्प लिया कि जब तक देश में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते, तब तक वह नंगे पांव जीवन व्यतीत करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने हाथों से पहनाएं जूते
अब जाकर कश्यप की पीएम मोदी से मुलाकात हुई और यमुनानगर में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए तब रामपाल कश्यप का संकल्प अपनी परिणति तक पहुंचा। प्रधानमंत्री जैसे ही रामपाल से मिले तो आगे बढ़ कर उनका स्वागत किया। हाथ मिलाया और बोले- ऐसा क्यों कर दिया? रामपाल ने उन्हें अपने प्रण के बारे में बताया तो मोदी ने कहा, आज हम आपको जूता पहना रहे हैं। आगे फिर कभी ऐसा नहीं करना है।
कौन हैं रामपाल कश्यप
ऐसा करके खुद को कष्ट नहीं देना चाहिए। यह कहते हुए उन्होंने रामपाल को अपने हाथों से जूता पहनाया और लेब बांधे। साथ ही पूछा कि ठीक से आ गया ना। रामपाल ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे। रामपाल कश्यप कैथल के खेड़ीगुलामा गांव के रहने वाले हैं। रामपाल कश्यप ने बताया कि वह खुद खेत मजदूर हैं। उनके दो बेटे टैक्सी चलाते हैं। एक बेटी पढ़ रही है। छह माह पहले बड़े बेटे की शादी कर चुके हैं। इसमें भी उन्होंने जूते नहीं पहने।
pc- jagran
You may also like
ग्राहम स्टेंस हत्याकांड में उम्र क़ैद काट करे महेंद्र हेम्ब्रम रिहा हुए, ओडिशा की बीजेपी सरकार पर उठ रहे हैं सवाल
मैं हमेशा विकेट लेने और आक्रामक होने की कोशिश करता हूं :विल जैक्स
ग्रेटर नोएडा : पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर सुकेश घायल, गिरफ्तार
बढ़ते व्यापार तनाव के बीच 2025 की पहली तिमाही में एप्पल के चीन स्मार्टफोन शिपमेंट में 9 प्रतिशत की गिरावट
मंगल ग्रह का गोचर: जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ