इंटरनेट डेस्क। दीपावली से पहले प्रदेश के जिले जोधपुर को एक नई सौगात मिलने वाली है। खुद प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर को ये सौगात देंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए एयरपोर्ट टर्मिनल को जोधपुरवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि टर्मिनल का कार्य अंतिम चरण में है और अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शेखावत ने मंगलवार को निर्माणाधीन एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद एक साथ 13 फ्लाइट्स का संचालन संभव होगा, जिससे शहर की एयर कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। यात्रियों को बिजली, पानी और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
खबरों की माने तो इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक तीन बड़ी दिवाली की सौगातें दी हैं, पहली जीएसटी लागू करके, दूसरी दीयों की रोशनी से और तीसरी जोधपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के रूप में। उन्होंने बताया कि केंद्र के आग्रह पर राज्य सरकार ने जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर रिफ्यूलिंग करने वाले विमानों पर वेट टैक्स में 26 से 27 प्रतिशत तक की छूट दी है।
pc- jagran
You may also like
लोगों को बड़ी राहत, 7 से 15 साल तक के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ
ग्रेटर नोएडा : रॉन्ग साइड एंट्री पर बवाल, गार्डों ने महिला से भी की मारपीट; दोनों पक्ष के चार गिरफ्तार
शिवसेना को आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं: प्रतुल शाहदेव
नोएडा के सेक्टर-63 की कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?