इंटरनेट डेस्क। आप सरकारी नौकरी में हैं तो रिटायरमेंट पर पैसा मिलता है। लेकिन बिजनेस करते हैं या प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपको भी अपने रिटायरमेंट का प्लान सोचना पड़ता है। क्योंकि जब रिटायरमेंट लेंगे तो उसके बाद उनका खर्चा कैसे चलेगा इसके लिए रिटायरमेंट फंड तैयार करके चलते हैं। ऐसे में एलआईसी का एक स्किम हैं जो आपके लिए काम की हो सकती है। तो जानते हैं उसके बारे में।
न्यू जीवन शांति प्लान
अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं, तो आप एलआईसी की न्यू जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। यह एक अनन्युटी प्लान है इसे आप दो तरीके से ले सकते हैं, जिसमें डेफर्ड अनन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और डेफर्ड अनन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ यानी आप चाहे तो सिंगल इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर चाहे तो कंबाइंड।
मिलेगी इतनी पेंशन
एलआईसी की इस न्यू जीवन शांति पॉलिसी 30 साल से लेकर 79 साल की उम्र तक के लिए बनाई गई है, आप 55 साल के हैं और स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं. तो आपको एक बार में 11 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद 5 साल के लिए आपके यह पैसे होल्ड पर रहेंगे और फिर 60 साल की उम्र के बाद से आपको एक 1,01,880 रुपये हर साल मिलेंगे। आप 6 महीने में पेंशन लेते हैं. तो आपको 49,911 रुपये मिलेंगे। हर महीने भी आप ले सकते है।
pc- paytm
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण ˠ
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास