इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम की बदहाली को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर संग्रहालय के खस्ताहाल रखरखाव, प्रशासनिक लापरवाही और सुविधाओं के अभाव को लेकर गहरी चिंता जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने बताया कि उन्होंने हाल ही में जब खुद म्यूजियम का दौरा किया, तो पाया कि परिसर लगभग उपेक्षित पड़ा है, बुनियादी ढांचे का अभाव, स्थायी स्टाफ की गैरमौजूदगी और प्रशासनिक ढुलमुल रवैये ने इस ऐतिहासिक स्थल को लगभग निष्क्रिय बना दिया है। 80 करोड़ की लागत से बना म्यूजियम गांधी के जीवन और दर्शन का आधुनिक प्रस्तुतीकरण करता है, लेकिन वहां न गाइड हैं, न ही कोई स्थायी अधिकारी।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो गांधी वाटिका को आधुनिक तकनीकों से सज्जित किया गया था, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले, इंटरएक्टिव गैलरी और ऑडियो-विज़ुअल प्रेजेंटेशन शामिल हैं। लेकिन गहलोत ने कहा कि इन सबका कोई अर्थ नहीं रह जाता, जब न तो उन्हें देखने वाले लोग हों, और न समझाने वाला कोई स्टाफ। गहलोत ने पत्र में लिखा कि बारिश के दिनों में संग्रहालय की भूमिगत गैलरियों में पानी टपक रहा है, जिससे महंगे और संवेदनशील उपकरणों को नुकसान पहुंचने का खतरा है।
pc- india today
You may also like
कलेक्टर से शिकायत करने पैदल निकल पड़े 70 छात्र; एकलव्य स्कूल के प्रिंसिपल की तानाशाही से हैं परेशान
पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ : मुकेश सहनी
एक सांवली लड़की की कहानी: प्यार, अपमान और पुनर्मिलन
नर्स ˏ बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीने
छत्तीसगढ़ से होगा अगला उपराष्ट्रपति? जगदीप धनखड़ की जगह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने BJP के इस नेता का दिया नाम