राजस्थानः झालावाड़ जिले में गिरी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग, डेढ़ दर्जन बच्चे दबे मलबे में, चार की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। खबरों की माने तो यहां शुक्रवार सुबह एक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ हैं और बताया जा रहा है की अब तक चार बच्चों की इसमें मौत भी हो गई है। दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब डेढ़ दर्जन बच्चे मलबे में दब गए हैं।
दौड़ पड़ा गांव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हादसे का पता लगते ही पूरा गांव स्कूल की और दौड़ पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने थाना दांगीपुरा पुलिस के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है, अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में 4 बच्चों की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी। लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। मलबे में और बच्चों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
pc - x.com
You may also like
संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं चीन और यूरोपीय संघ : चीनी विदेश मंत्रालय
मैनचेस्टर टेस्ट: दूसरी पारी में भारत की ख़राब शुरुआत, पहले ओवर में दो विकेट गिरे
ऊर्जा जन शक्ति एप और उसके सिस्टम का विरोध कर रहे निविदा कर्मी
आजादी के बाद पहली बार गांव की बदली तस्वीर, मिली पक्की सड़क की सौगात
कारगिल युद्ध के सैनिकों का जज्बा हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा : के.के. सिंह