इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो सीएम से लेकर सरकार तक किसी को भी निशाने पर लेने से नहीं चूकते है। सोमवार को सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर हंगामा हुआ।
अधिकारियों से किए सवाल
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नरेगा और पक्के निर्माण कार्य नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, आमजन के काम समय पर नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में कामों को मंजूरी नहीं मिल रही है, साथ ही जर्जर भवन के मरम्मत कार्य नहीं होने पर भी अधिकारियों से सवाल किया।
लगाई लताड़
खबरोें की माने तो डोटासरा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि काम मांगने किसके पास जाए, क्योंकि काम मंजूर नहीं हो रहे हैं, जिले में स्थित यह है कि आज सड़कें टूटी हुई पड़ी है, कोई सुनने वाला नहीं है, एनएचएम की काफी शिकायतें सामने आई है कि वह काम नहीं करते हैं। उन्होंने जिले के अधिकतर इलाकों में टूटी सड़कों को लेकर भी अधिकारियों को लताड़ लगाई।
pc- abp news
You may also like
नासिक में बारिश ने दशहरे का रंग किया फीका, फूल उत्पादकों को भारी नुकसान
सितंबर में हुंडई और किआ की अमेरिकी बिक्री में 12.1 प्रतिशत का उछाल, ईवी की मजबूत मांग का रहा असर
सूडान में आरएसएफ ड्रोन हमले में 8 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल
गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
दिल की सेहत: कमजोर दिल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय