इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। यह बदलाव हर महीने की पहली तारीख को होता है। कभी रेटो बढ़ती हैं तो कभी कम हो जाती है। ऐसे में हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी रेटों में बदलाव किया गया है, इसके साथ ही तेल कंपनियों ने की कीमत को अपडेट कर दिया है। 1 मई यानी मजदूर दिवस के दिन कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 14.5 रुपये की कटौती कर दी है।
कितनी हुई है कटौती
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 मई से यह सिलेंडर राजधानी दल्लिी में 1747.50 रुपये में मिलेगा, पहले इसके लिए 1762 रुपये चुकाने होते थे,ख् कोलकाता में सिलेंडर का दाम 17 रुपये घटकर 1851.50 रुपये रह गया है। इसके अलावा मुंबई में 1713.50 रुपये की बजाय 1699 रुपये देने होंगे, चेन्नई में अब यह सिलेंडर 1921.50 रुपये की बजाय 1906 रुपये का मिलेगा, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनयिों की तरफ से कीमत में सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिल रहा हैं इसके अलावा कोलकाता में इसका दाम 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है, तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी 1 मई से बदलाव किया है। देश में इस समय 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन है, इनमें से 10.33 करोड़ उज्जवला योजना से जुड़े ग्राहक हैं। इसके तहत गरीबों को सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मलिती है।
pc- india today
You may also like
जाति जनगणना: मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, देशभर में कराई जाएगी जाति जनगणना
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in J&K; Firing Reported in Kupwara, Baramulla, Poonch, Nowshera, Akhnoor
स्टोरेज टिप्स: 1 किलो अचार में आधा चम्मच यह सफेद पाउडर मिला दें, अचार में कभी फफूंद नहीं लगेगी
पहलगाम आतंकी हमला मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या हैं याचिकाकर्ताओं की मांगें
आज मंत्री विश्वास सांरग खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे