अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: जैसलमेर बस हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए मुआवजे का ऐलान, भजनलाल सरकार ने दी आर्थिक सहायता

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर बस हादसे में जान गवाने वाले 21 लोगों के आश्रितों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। हादसे के दो दिन बाद राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए बड़ी आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से पीड़ितों को मुआवज़े का ऐलान कर चुके हैं। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को इस सहायता को स्वीकृति दी, उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुआवजा राशि कैसे मिलेगी
पीड़ित श्रेणी सहायता राशि (प्रति व्यक्ति/परिवार)
मृतकों के आश्रित 10 लाख रुपये
जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु हुई 25 लाख रुपये (प्रति परिवार)
गंभीर रूप से घायल 2 लाख रुपये
अन्य घायल 1 लाख रुपये

pc- ndtv raj

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें