इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने सात विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है। इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27’, 67, 28, 40, 26, 68’, 40’ का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Happy Birthday Sachin: 52 साल के हुए मास्टर-ब्लास्टर, युवी-भज्जी ने भी किया विश
झारखंड के 12 जिलों में 27 को बारिश और वज्रपात का अलर्ट
भारत की डिजिटल स्ट्राइक: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बड़ा साइबर एक्शन, बैन किया ऑफिशियल एक्स अकाउंट
सिपाही की राइफल छीनकर भाग रहे दुष्कर्म आरोपित से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
मुख्य सचिव को तत्काल निलंबित करे सरकार : बिक्रम ठाकुर