सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3 बार हराया। इतना ही नहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने से भी परहेज किया। इस वजह से, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का धैर्य जवाब दे गया। फाइनल मैच के दौरान उनकी चिड़चिड़ाहट साफ़ दिखाई दी। हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के चेहरे पर निराशा साफ़ दिखाई दे रही थी। पुरस्कार समारोह में उन्होंने चेक सीधे फेंक दिया और चले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एशिया कप में हार ने पाकिस्तान को गहरा सदमा पहुँचाया है। भारत से मिली हार का दर्द सलमान आगा के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रहा था। पुरस्कार समारोह में उन्होंने सबके सामने रनरअप का चेक फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने एक बड़ा धमाका किया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान का अपमान किया है। सलमान आगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुरस्कार समारोह में, सलमान आगा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रतिनिधि अमीनुल इस्लाम से रनरअप का चेक लिया और उसे पलटकर ज़मीन पर फेंक दिया। दर्शकों ने ज़ोरदार हूटिंग की। इस बीच, सलमान आगा हार के बाद गुस्से में थे। उन्होंने कहा, "अब इसे बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाज़ी बेहतरीन थी। लेकिन हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए हम मनचाहे रन नहीं बना पाए।"
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "विजेता टीम याद रहती है, ट्रॉफी नहीं।" सूर्य ने कहा, "मैंने कभी किसी विजेता टीम को ट्रॉफी न मिलते हुए नहीं देखा। लेकिन मेरे लिए, मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ़ ही असली ट्रॉफी हैं।"
You may also like
जनरल असीम मुनीर का मुंहलगा है ट्रॉफी चोर मोहसिन, बेगम ने भी दुबई में जमकर बनाया है माल
स्विस घड़ियां, चॉकलेट होंगी सस्ती, और क्या होगा फायदा?
मार्केट गई थी बहू, 2 साल बाद कुएं में मिला कंकाल... रॉन्ग नंबर के बाद लव जिहाद का रूह कंपाने वाला कांड
कृति सेनन की हल्दी रस्म में लहूलूहान होकर पहुंचे धनुष, 'तेरे इश्क में' का टीजर कर देगा इमोशनल
Son of Sardar 2: थियेटर्स में कमाल नहीं दिखा सकी ये फिल्म, लेकिन OTT पर बनी टॉप ट्रेडिंग