इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर को चोट के कारण बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी और साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान किया।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनको चोट लगी है जो लो ग्रेड है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है। इसलिए एहतियान कैमरन ग्रीन को बाहर किया गया है।
pc- aaj tak
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान को जंग में हराना क्यों है मुश्किल?
Indian Air Force ने चीन को पछाड़ा, बनी तीसरी ताकतवर वायुसेना, देखें पाकिस्तान की रैंक!
पटना में धनतेरस और दिवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट, 194 टीम और 108 एंबुलेंस तैनात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टी20 क्रिकेट में हुआ अनोखा रिकॉर्ड: एक टीम 7 रन पर ऑलआउट
रिवाबा जडेजा का मंत्री पद की शपथ लेना: गुजरात मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव