इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष भाजपा पर ज्यादा हमलावर हैं, लगातार कांग्रेस निशाना साध रही है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “गहलोत बौखलाहट में लोकतंत्र को निशाना बना रहे हैं और संवैधानिक पदों का अनादर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और इसपर राजनीति करना कांग्रेस कीपुरानी आदत है। ना तो गहलोत डॉक्टर हैं और ना ही धनखड़ जी के निजी चिकित्सक, फिर भी वे बयानबाज़ी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को लोकतंत्र पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, “आपने खुद अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में रखकर लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा को तोड़ा। आज वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।
pc- hindustan
You may also like
महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के तहत पुरुषों को पैसे मिलने का क्या है मामला
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली, देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
UP: भैंस भी गई और पत्नी की इज्जत भी, सदमे में आकर पति ने पुलिस चौकी के सामने ही कर लिया ये काम
झारखंडः देवघर में बस और ट्रक में टक्कर, 5 कांवड़ियों की मौत
शिमला में आपसी विवाद में चली गोली, क्रॉस एफआईआर दर्ज