इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी प्रदेश के सीएम पर तो कभी पीएम को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में अब उन्हों एक बार फिर से सीएम शर्मा के सीकर दौर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है सीकर को मिला क्या?
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना जिले की मांग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।
pc- jansatta
You may also like
शास्त्री जी 'श्रीवास्तव'से लाल बहादुर शास्त्री कैसे बन गए? पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े ऐसे 10 रोचक तथ्य
मगरमच्छों की खौफनाक लड़ाई का वायरल वीडियो
दशहरा 2025: घर लाएं ये शुभ वस्तुएं, धन और समृद्धि के लिए
Dussehra 2025: दशहरा का पर्व आज, जाने क्या रहेगा पूजा से लेकर रावण दहन तक का मुहूर्त
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे