इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने यह बात पुणे की जिला अदालत में कही। स्वतंत्रता सेनानी सावरकर अपमान मामले में पुणे जिला सत्र न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई चल रही थी। तभी राहुल गांधी के वकीलों ने कोर्ट में यह बड़ा दावा किया। बताया गया कि राहुल गांधी की जान को खतरा है। कुछ सांसदों की ओर से पहले ही राहुल गांधी को धमकी दी जा चुकी है।
क्या कहा याचिका में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी की तरफ से अपनी याचिका में कहा गया कि बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें धमकी दी थी, साथ ही कहा गया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उन्हें देश का नंबर-1 आतंकी करार दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुणे की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में दावा किया है कि उन्हें जान का गंभीर खतरा है।
मामले में आया नया मोड़
इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है, राहुल के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने सफाई दी है, कांग्रेस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह आवेदन राहुल गांधी की अनुमति के बिना, उनके वकील द्वारा दायर किया गया है। आवेदन में कहा गया था कि हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और सावरकर पर पहले की गई टिप्पणियों के कारण राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है।
pc- hindustan
You may also like
रजनीकांत की 'कुली': क्या यह फिल्म थलाइवा के लिए नई ऊंचाइयों का द्वार खोलेगी?
नोटों के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीचˈ 12 लड़कियां कर रही थी ये काम सीन देख उडे पुलिस के होश
भारत में लालकिला, तो पाकिस्तान में कहां फहराते हैं झंडा? जानिए
महिंद्रा ने लॉन्च किया विशेष BE 6 बैटमैन संस्करण, केवल 300 यूनिट्स उपलब्ध
बैग में भरी हुई थी चूड़ियां और उसी में थी युवती की लाश, गायब था फोन लेकिन कान में लगे थे एयरपोड, जानिए कैसे सुलझा केस