इंटरनेट डेस्क। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अशोक चांदना किसी ना किसी ऐसी बात को लेकर चर्चा में आ जाते हैं जो एक दो दिन उन्हें मीडिया में बनाए रखती है। ऐसे में रविवार को हिंडौली में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर उन्होंने निशाना साधा। अपने एक्स अकाउंट पर उस बयान का वीडियो शेयर करते हुए चांदना ने लिखा, हमने गुलामी की जंजीरें भी मिलकर तोड़ी थीं, अब नफरत की दीवार भी साथ मिलकर गिराएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 57 सेकेंड के वीडियो में चांदना कह रहे हैं- एक बीजेपी के विधायक हैं, वो चवन्ना आदमी मस्जिद के बाहर जाकर नारे लगाने लग गया, आप क्या दंगे कराना चाहते हैं? आप क्या लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं? ताकि दंगों की आग लगे और आप राजनीतिक रोटियां सेंक सको।
खबरों की माने तो उन्होंने आगे कहा मैं इस कार्यक्रम में आए युवाओं से पूछना चाहता हूं कि 10 लोगों की राजनीतिक रोटियां सिक जाएंगी, लेकिन वहां किसी गरीब का फलों का ठेला होगा, किसी की सब्जी की दुकान होगी, जब वो जल जाएंगी तो उसका कौन होगा? आग लगने से किसी का मकान चल जाए तो उसका कौन होगा।
pc- news nation
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड 〥
'फुलेरा का पंचायती राज' सीरिज का अंतिम भाग 'अल्हुआ विकास' हुआ लोकप्रिय
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 63 पदाधिकारी शामिल
राज्य में आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं : बाबूलाल
सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति