इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को भारत के कड़े रुख का संदेश देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन कर दिया है। इसमें कांग्रेस सांसद को शामिल किया गया है।
इसमें देश के विभिन्न दलों के सांसदों को शामिल किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा। इस दौरान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया को आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने का भारत का भारत का कड़ा संदेश देगा।
उन्होंने बताया कि इस सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (भाजपा) , संजय कुमार झा (जदयू), बैजयंत पांडा (भाजपा), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी) और श्रीकांत एकनाथ (शिंदे, शिव सेना) करेंगे।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था, वकील बनकर पिता का सपना पूरा किया,' अभिनंदन समारोह में बोले सीजेआई बीआर गवई
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
पीकेएल की नीलामी से पहले जयदीप, असलम, सुनील सहित प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए
ग्रेटर नोएडा : पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
दुर्ग में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार