जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला प्रमुख उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार दुलाराम इंदौलिया को बड़ी जीत मिली है। भाजपा प्रत्याशी निर्मला देवी को करारी हार क सामना करना पड़ा है। दुलाराम इंदौलिया उपचुनाव में 31 में से 26 वोट मिले, जबकि निर्मला देवी को केवल 5 वोट से ही संतोष करना पड़ा है।
कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने गुरुवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत। कोर्ट के आदेश के बाद आज श्रीगंगानगर जिला प्रमुख के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दुलाराम इंदौलिया ने 26-5 के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की और सत्ता का दुरुपयोग करने वाली भाजपा को करारी शिकस्त मिली। यह सिर्फ एक चुनाव परिणाम नहीं, बल्कि लोकतंत्र में जनता के विश्वास की जीत है।
भाजपा पिछले 16 महीनों से षड्यंत्रपूर्वक जिला प्रमुख का चुनाव टालते रही, भाजपा ने अल्पमत में होने के बावजूद सत्ता का दुरुपयोग कर अपना जिला प्रमुख बनाए रखा। लेकिन अंततः सत्य की विजय हुई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जनता के अधिकारों को ताकत मिली। मुख्यमंत्री जी, घबराइए मत… हिम्मत करके भरतपुर जिला प्रमुख का चुनाव भी शीघ्र कराइए, ताकि जनता की आवाज़ का सम्मान हो और लोकतंत्र मजबूत बने।
इस कारण खाली था जिला प्रमुख का पद
आपको बता दें कि श्रीगंगानगर जिले में गत डेढ़ साल से जिला प्रमुख का पद खाली था। श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा के कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद बनने ये पद खाली हुआ था। लम्बे समय से चुनाव नहीं होने पर कांग्रेस ने कई बार भजनलाल सरकार पर जानबूझकर उपचुनाव नहीं करवाने के आरोप लगाए थे।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल