जयपुर। राजस्थान के लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को अब एक सुविधा दी गई है। अब प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को जीपीएफ और राज्य बीमा खातों की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त हो सकेगी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा विकसित चैटबॉट के माध्यम से लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को ये जानकारी प्राप्त होगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय से इस चैटबॉट का लोकार्पण किया।
राजस्थान की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा किया गया यह नवाचार राज्य के लाखों कार्मिकों और पेंशनर्स के लिए ऋण आदि की सुविधा में साहूलियत देने वाला महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा सूचना तकनीक एवं अन्य नवाचारों के द्वारा जन-सुविधाओं को सुलभ करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है। उसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण पहल है।
एआई आधारित चैटबॉट के माध्यम से मिलेंगी ये जानकारियां
शासन सचिव वित्त (व्यय) नवीन जैन ने विकसित किए गए एआई आधारित चैटबॉट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चैटबॉट के माध्यम से एसआईपीएफ मोबाईल एप, वेबसाईट एवं पोर्टल पर हिंदी एवं अग्रेजी भाषा में राज्य कार्मिक उनके राज्य बीमा एवं जीपीएफ योजना के तहत ऋण एवं आहरण की पात्रता, खाते जमा राशि, मनोनीत व्यक्ति की जानकारी आसानी से तथा किसी भी समय प्राप्त कर सकते है। नवीन जैन ने जानकारी दी कि कर्मचारियों द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवाल चैटबॉट पर उपलब्ध होगे, कार्मिक जिस सवाल पर क्लिक करेंगा उसको उसका जवाब तत्काल प्राप्त हो जाएगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
टैरिफ वॉर से दुनिया में मंदी का खतरा? ट्रंप की मनमानी रोकने के लिए एक्शन में चीन, ड्रैगन ने भरी फुफकार….
गलत दांव लगा बैठे हैं ट्रंप.... चीन और भारत से जो चाहते हैं उसके लिए अमेरिकी नहीं तैयार, अब आगे क्या?
यूपी के इस जिले में जमीन के नीचे तेल का भंडार ⁃⁃
8वें वेतन आयोग का अपडेट: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत की खबर
सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव