इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों को अभी बारिश के कहर से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से आज 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 23 में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश की आशंका को देखते हुए दौसा में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम तेज होकर वेलमार्क लो-प्रेशर में बदल चुका है।इसके अगले 24 घंटों में ओडिशा से होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
वहीं बुधवार को राजधानी जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में को अच्छी बारिश देखने को मिली है। जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कुछ जिलों में 4 इंच तक बारिश हुई है। जयपुर में दो घंटे की तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 29.8 डिग्री, पिलानी में 31.2 डिग्री, सीकर में 30.5 डिग्री, कोटा में 29.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.2 डिग्री, अजमेर में 31.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.0 डिग्री, जोधपुर में 34.0 डिग्री, बीकानेर में 34.2 डिग्री, चूरू में 34.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 32.4 डिग्री, नागौर में 33.0 डिग्री, डूंगरपुर में 32.3 में डिग्री, जालौर में 34.1 डिग्री, सिरोही में 31.6 डिग्री, करौली में 30.1 डिग्री और दौसा में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने बुधवार को रिकॉर्ड किया है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एयर कंडीशनर में रात भर सोना हो सकता है नुकसानदेह, जानें क्यों
इंडियन क्रिकेट को लगा झटका, अश्विन के बाद एक और स्पिनर ने ली रिटायरमेंट
`अजीबो` गरीब: यहां बेटी को करनी होती है अपने ही पिता से शादी, जानें वजह
जीएसटी की दरें कम होने से फेस्टिव सीजन में डिमांड को मिलेगा बूस्ट, अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बढ़ेगी : अर्थशास्त्री
जयपुर में शुरू हुआ 4 दिवसीय राष्ट्रीय गौ महाकुंभ, संत–महात्मा और आला नेता होंगे शामिल